×

टी20 विश्व कप के दौरान 4.6 करोड़ लोगों ने जमकर उपयोग किया फेसबुक

19 मार्च को करीब 82 लाख लोग और वेस्टइंडीज तथा इंग्लैंड के फाइनल मुकाबले के दौरान करीब 61 लाख लोग फेसबुक पर सक्रिय थे

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - April 6, 2016 5:41 PM IST

टी20 विश्व कप
टी20 विश्व कप

इस वर्ष भारत में आयोजित हुए आईसीसी टी-20 विश्व कप के दौरान करीब 4.6 करोड़ लोग सोशल नेटवर्किं ग साइट फेसबुक पर नियमित रूप से सक्रिय रहे। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलों में तीन अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में वेस्टइंडीज की महिला और पुरुष टीमों ने जीत हासिल की। सोशल नेटवर्किंग साइट ने बुधवार को कहा, “19 मार्च को करीब 82 लाख लोग और वेस्टइंडीज तथा इंग्लैंड के फाइनल मुकाबले के दौरान करीब 61 लाख लोग फेसबुक पर सक्रिय थे।” इस दौरान जिन क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में अधिक जिक्र हुआ, उनमें विराट कोहली (भारत), महेंद्र सिंह धौनी (भारत), शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान), क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)। रोहित शर्मा (भारत), तमीम इकबाल (बांग्लादेश) और जोए रूट (इंग्लैंड) के नाम शामिल हैं। ये भी पढ़ें: तो आईपीएल में इन टीमों ने बनाए हैं सर्वाधिक स्कोर

इसके साथ महिला टी-20 विश्व कप में फेसबुक पेज पर जिन महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में अधिक बार बात हुई, उनमें सना मीर (पाकिस्तान), जहांआरा (बांग्लादेश), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज), मिताली राज (भारत) और मेग लानिंग (आस्ट्रेलिया) के नाम शामिल हैं। ये भी पढ़ें: आईपीएल 9 वें सीजन में दर्शकों को मिलेगा थर्ड अंपायर बनने का मौका

टूर्नामेंट के दौरान आईसीसी, विभिन्न क्रिकेट बोर्ड, खिलाड़ियों, प्रकाशकों और कई हस्तियों द्वारा प्रशंसकों के लिए फेसबुक पर करीब 500 वीडियो साझा किए गए।

TRENDING NOW

आपको बता दें कि टी20 विश्व कप का आयोजन भारत कर रहा था। टी20 विश्व कप के मैचों में टीम इंडिया ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी जगा सेमीफाइनल में बनाई थी। जहां सेमीफाइनल में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा और इस तरह से टीम इंडिया फाइनल में की दौड़ से बाहर हो गयी।