×

4,6,6,4,W: टैलेंट पर भारी पड़ा अनुभव, पीयूष चावला के ओवर में दिखा भरपूर रोमांच

पीयूष चावला इस सीजन शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - April 18, 2023 11:19 PM IST

IPL के 16वें सीजन में पीयूष चावला मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं और हर मैच में अपने अनुभव से बल्लेबाजों पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. IPL 2023 के 25वें मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब सनराइजर्स हैदराबाद के 14वें ओवर में 2 चौके और 2 बड़े छक्के खाने के बाद भी पीयूष चावला ने धैर्य नहीं खोया और आखिरी गेंद पर बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

दरअसल, 14वें ओवर में मंयक अग्रवाल ने सिंगल लेकर स्ट्राइक हेनरिक क्लासेन को दे दी. इसके बाद शुरु हुआ जबरदस्त रोमांच. क्लासेन ने आते ही दूसरी गेंद पर चौका और फिर लगातार 2 छक्के जड़ दिए. इसके बाद 5वीं गेंद पर भी चौका बटोर लिया. आखिरी गेंद पर भी लग रहा था कि क्लासेन एक बार फिर बाउंड्री बटोर लेंगे लेकिन यहां अनुभव भारी पड़ा. ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल को गेंदबाज के सिर के ऊपर से मारने की कोशिश में क्लासेन का शॉट सीधा लांग ऑन पर खड़े फील्डर के हाथों में चला गया. इस तरह साबित हुआ कि अनुभव आखिर अनुभव होता है. क्लासेन 16 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए.

 

चावला भले ही क्लासेन को पवेलियन भेजने में कामयाब रहे लेकिन उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, पीयूष चावला के नाम IPL में सबसे ज्यादा छक्के खाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

IPL में गेंदबाजों के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के

  • 185 – पीयूष चावला
  • 182 – युजवेंद्र चहल
  • 180 – रवींद्र जडेजा
  • 176 – अमित मिश्रा
  • 173 – रवि अश्विन

IPL में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले तेज गेंदबाज:

TRENDING NOW

  • 155 – ड्वेन ब्रावो
  • 135 – उमेश यादव
  • 130 – जयदेव उनादकट
  • 116 – भुवनेश्वर कुमार
  • 113 – मोहम्मद शमी

पीयूष चावला इस सीजन शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. पीयूष 20 की औसत और 7.15 की औसत से 7 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 22 रन देकर 3 विकेट रहा है.