×

भारत के टेस्ट में नंबर वन बनने पर ट्विटर प्रतिक्रिया

कोलकाता टेस्ट में न्यूजीलैंड को 178 रनों से हराकर भारत एक बार फिर बना टेस्ट चैम्पियन।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 3, 2016 6:22 PM IST

Virat-Kohli-tests

भारत न्यूजीलैंड टेस्ट के तीसरे दिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत भारत ने 178 रनों से कोलकाता टेस्ट जीत लिया है। इसी के साथ भारत टेस्ट में एक बाक फिर नंबर वन बन गया है। अश्विन, शमी, जडेजा और भुवनेश्वर ने बेहतरीन गेंदबाजी कर कीवी बल्लेबाजों को मैच में वापसी का मौका ही नही दिया। गेंदबाजों में सबसे ज्यादा प्रभावित मोहम्मद शमी ने किया। शमी ने गेंद को दोनो तरफ से रिवर्स स्विंग करा भारत को दो सफलताएं दिलाई। 60वें ओवर की चौथी गेंद पर शमी ने ऑफ स्टंप उड़ाकर बेहद खूबसूरत तरीके से वॉल्टिंग को आउट किया। भारतीय फैन्स ने ट्विटर पर शमी की गेंदबाजी की तारीफ की। लोगों ने शमी की तुलना जहीर खान और वसीम अकरम से कर डाली।

वहीं कई फैन्स में मैन ऑफ द मैच को लेकर बहस छिड़ गई। लोगों ने भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, रिद्दिमान साहा और रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच का दावेदार बताया। हालांकि रिद्दिमान साहा को इस खिताब के लिए चुना गया।  दूसरी ओर खराब अंपायरिंग की चर्चा आज भी ट्विटर पर जारी रही। जडेजा की अपील पर रॉड टकर के नॉट आउट फैसले पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज विरेन्द्र सहवाग की अनोखी कमेंट्री को लेकर भी खूब ट्वीट्स किए गए। इस मैच को जीतने के बाद भारत के टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन की पोजीशन पर पहुंचने पर भी फैन्स ने अपनी खुशी जाहिर की। कई ट्विटर यूजर्स ने पाकिस्तान को निशाना बनाकर मजाकिया ट्वीट्स किए।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि भारत ने पाकिस्तान को हटा कर नंबर टेस्ट में शीर्ष का स्थान पा लिया है।

India dethrone Pakistan from No. 1 test ranking. #ModiPunishesPak again? 😛 #BaramulaAttack #indvsnz #IndiaStrikesBack

— The 90’s Myth (@mithil_cr7) October 3, 2016

आकाश ने लिखा कि पाकिस्तान हमसे नंबर एक की पोजीशन तो ले नहीं पाता और कश्मीर की बात करता है।

TRENDING NOW

PAKISTAN humse No. 1 Test Ranking toh le nahi pata aur inhe KASHMIR chahiye