×

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए फिट जडेजा का सलेक्शन हुआ था: बीसीसीआई

मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रविवार को पहले खुलासा किया था कि जडेजा के कंधे की चोट ठीक होने में उम्मीद से अधिक समय लग गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 23, 2018 11:20 PM IST

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को स्पष्ट किया कि ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हालिया टेस्ट सीरीज के लिए फिट थे और कंधे की उनकी चोट ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद उभरी। जडेजा पर्थ टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन वह नहीं खेले। बीसीसीआई के अनुसार नेट सत्र के दौरान गेंदबाजी करते समय में वह अपना शत प्रतिशत नहीं दे पा रहे थे।

मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रविवार को पहले खुलासा किया था कि जडेजा के कंधे की चोट ठीक होने में उम्मीद से अधिक समय लग गया है। इससे टीम के चोट प्रबंधन पर भी सवालिया निशान लग गया क्योंकि आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी चोट के कारण पर्थ टेस्ट मैच में नहीं खेले थे।

बोर्ड ने कहा कि जडेजा दौरे के लिए चुने जाने से पहले कंधे की परेशानी से उबर चुके थे और वह बुधवार से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए फिट हैं। बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘जडेजा के बायें कंधे में लगातार सुधार हो रहा है और वह मेलबर्न में सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।’’

TRENDING NOW

तमाम तरह के संदेहों को दूर करने की कवायद में बीसीसीआई ने जडेजा से जुड़ी पिछली तमाम घटनाओं का भी उल्लेख किया है। बोर्ड ने कहा, ‘‘जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान बायें कंधे में परेशानी की शिकायत की थी। उन्हें इसके लिए दो नवंबर को इंजेक्शन दिए गए थे। इससे जडेजा को आराम मिला और वह से 12 से 15 नवंबर के बीच सौराष्ट्र की तरफ से रणजी मैच में खेले और उन्होंने बिना किसी परेशानी के 64 ओवर किये। इसके बाद उन्हें फिट घोषित कर दिया गया और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया।’’