Devbrat Bajpai
देवब्रत वाजपेयी क्रिकेटकंट्री हिंदी के साथ senior correspondent के पद पर कार्यरत हैं
Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - July 3, 2017 6:39 PM IST
एंटिगा में खेले गए चौथे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स के बीच सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। टीम इंडिया की हार के बाद चोपड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि टीम इंडिया कि वनडे में अंतिम तीन हार कम रैंक वाली टीमों के खिलाफ आई हैं। क्योंकि इस दौरान वह वेस्टइंडीज से हारे जो वनडे रैंकिंग में नौंवे नंबर पर है, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से हारे तब वे 8वें नंबर पर थे। वहीं श्रीलंका से हारे वे सातवें नंबर पर थे।
ये ध्यान देने वाली बात है कि चोपड़ा ने टीमों की तब की रैंकों का जिक्र किया जब टीम इंडिया उनसे हारी। लेकिन चोपड़ा की टीम इंडिया का कम रैंक वाली टीम के साथ हारने वाली बात पाकिस्तानी फैंस को अच्छी नहीं लगी। खासतौर पर तब जब पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया को 180 रनों से हराया। चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जागा तो मुझे एहसास हुआ कि भारत वेस्टइंडीज से हार गया। मैंने अपने आपको पिंच किया। इस तरह टीम इंडिया कि वनडे में पिछली तीन हार कम रैंक वाली टीमों के खिलाफ आई हैं। ये वेस्टइंडीज 9वीं रैंक, पाकिस्तान 8वीं रैंक और श्रीलंका 7वीं रैंक वाली टीमों के खिलाफ आई।” ये भी पढ़ें-हार के बाद बोले विराट कोहली, ‘हमने चौथे वनडे में गलतियां की, मैदान में ऐसा होता रहता है’
Woke up to realise that India lost to WI. Pinched myself.
So, India’s last three ODI losses are to teams ranked 9th (WI), 8th & 7th— Aakash Chopra (@cricketaakash) July 3, 2017
Gharr k shair team india
— Aisha (@Bajwa3700) July 3, 2017
Aap toh rehne do please…aapka toh apne hi ghar mein ghusna mana hai https://t.co/4mQaIhpSxk
— Aakash Chopra (@cricketaakash) July 3, 2017
Ham dusron k Ghar m ghus k Marty hn janab.Geedron ko apnay Ghar nh ghusnay dete. Shikast ki adat dal,lo ab. https://t.co/cDgluNltJN
— Ali Akber Magsi (@magsi_akber) July 3, 2017
I agree…aapke bahut log India mein ghus rahen hain. Roz encounters ki khabar aati hai. By the way, why isn’t Pak playing cricket at home? https://t.co/Do3IIOeu9I
— Aakash Chopra (@cricketaakash) July 3, 2017
एक ट्विटर यूजर जिसका नाम आयशा है उसने रिप्लाई करते हुए लिखा, “घर की शेर टीम इंडिया।” इस पर आकाश चोपड़ा ने रिप्लाई किया, “आप तो रहने दो बस प्लीज… आपका तो अपने ही घर में घुसना मना है।” जाहिर है कि आकाश उस टीम पर तोहमत नहीं लगाना चाहते थे जिसने दो सप्ताह पहले इतिहास रचा था लेकिन टीम इंडिया के खिलाफ किए गए इस ट्वीट का जवाब देने से आकाश अपने आपको रोक नहीं पाए।
चोपड़ा के इस रिप्लाई के बाद पाकिस्तान के एक दूसरे यूजर ने रिप्लाई किया, “हम दूसरों के घर में घुस के मारते हैं जनाब। गीदड़ों को अपने घर में घुसने नहीं देते। शिकस्त की आदत डाल लो, अब।”
आकाश ने इस ट्वीट का भी करारा जवाब दिया उन्होंने लिखा, “मैं सहमत हूं… आपके बहुत से लोग इंडिया में घुस रहे हैं। रोज मुठभेड़ की खबरें आती हैं। बहरहाल, अपने घर पर पाकिस्तान क्रिकेट क्यों नहीं खेल रहा है?” आकाश चोपड़ा के इस ट्वीट के बाद बात खत्म हो गई।
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.