×

IPL 2022: आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी- बताया कितने रन बनाएंगे बटलर और डुप्लेसिस

आकाश चोपड़ा ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि इस बार जीरो पर आउट नहें होंगे बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 27, 2022 10:50 AM IST

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2022 के दूसरे क्वॉलिफायर के लिए अपनी भविष्यवाणी कर दी है। यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच अहमदबाद के नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेला जाएगा।

फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis) और संजू सैमसन (Sanju Samson) की टीम आमने-सामने होंगी। और इस मुकाबले को जीतने वाली टीम का सामना 29 तारीख को गुजरात टाइटंस से खेलेगी। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis) और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को लेकर दावा किया है। चोपड़ा ने कहा ये दोनों खिलाड़ी शुक्रवार को होने वाले आईपीएल के दूसरे क्वॉलिफायर में रन बनाएंगे।

चोपड़ा ने कहा, ‘डुप्लेसिस और रजत पाटीदार दोनों मिलकर 60 रन से ज्यादा बनाएंगे। मैं यह नहीं सोच रहा हूं कि रजत पाटीदार 80-90 रन बनाएंगे। मुझे लगता है कि वह आउट हो जाएंगे, वह तेजी से रन बनाने की कोशिश करेंगे और युजवेंद्र चहल उन्हें अपनी फिरकी में फंसा लेंगे। फाफ इस बार जीरो पर आउट नहीं होंगे, वह कुछ रन बनाएंगे।’

भारतीय टीम के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने इसके साथ ही जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल से भी उपयोगी पारियों की उम्मीद की।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘जोस और देवदत्त भी मिलकर 60 रन से ज्यादा बनाएंगे। देवदत्त ने पूरे सीजन में अच्छी बल्लेबाजी की है। और जोस ने भी आखिरकार अपनी फॉर्म हासिल कर ली है। अब आप यह नहीं कह सकते कि जोस अब फॉर्म में नहीं हैं। तो आप उनसे उम्मीद कर सकते हैं कि वे 60 से ज्यादा रन बनाएंगे।’