×

आकाश चोपड़ा ने शाहिद आफरीदी को आंकड़ो के जरिए दिया जवाब, बोले-कहीं कहानी उल्टी तो नहीं है

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने चोपड़ा ने आफरीदी के डेब्यू के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबलों के आंकड़ों का हवाला देते चीजें समझाने की कोशिश की

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 7, 2020 9:30 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी की भारतीय टीम पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. आफरीदी ने कहा था कि उन्होंने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को काफी हराया है और मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी उनसे माफी मांगते थे. आफरीदी ने यूट्यूब शो क्रिक कास्ट में कहा था, ‘हमने हमेशा भारत के खिलाफ मुकाबले का आनंद लिया है. हमने उनको काफी हराया है. हमनें उन्हें इतना हराया कि वह मैच के बाद हमसे माफी मांगते थे.’

‘यह  आफरीदी के दौर की बात नहीं है’

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर आकाशवाणी शो में कहा, ‘पाकिस्तान की टीम एक दौर में मजबूत हुआ करती थी इसमें कोई दो राय नहीं है. हाल के समय भी उनके पास एक अच्छी टीम है. लेकिन यह  आफरीदी के दौर की बात नहीं है. पाकिस्तान की ताकत उनकी नैसर्गिक प्रतिभा होती थी. इसमें इमरान खान से लेकर वसीम अकरम, वकार यूनिस जैसे खिलाड़ी होते थे.’

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने चोपड़ा ने  आफरीदी के डेब्यू  के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबलों के आंकड़ों का हवाला देते चीजें समझाने की कोशिश की.

‘मुझे नहीं लगता कि कोई दो मैचों के लिए जाकर माफी मांगेगा’

चोपड़ा ने कहा, ‘अगर आप आंकड़े देखो तो हमने 15 टेस्ट मैच खेले और दोनों टीमों ने पांच-पांच जीते. वनडे में पाकिस्तान ने दो मैच ज्यादा जीते. 82 में से आंकड़ा 41-39 से पाकिस्तान के पक्ष में है. तो शाबाश! लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई दो मैचों के लिए जाकर माफी मांगेगा.’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘लेकिन अब आप अगर टी 20 को देखें तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर अच्छी-खासी बढ़त हासिल की हुई है. भारत ने 7-1 से बढ़त हासिल की है. क्या कहानी पूरी उल्टी तो नहीं है. कहीं  आफरीदी कहना कुछ और चाहते थे और कुछ और कह गए. मैं काफी हैरान हूं.’