×

टी-20 विश्व कप से पहले एरोन फिंच ने चौंकाया, वनडे क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान

एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिये 145 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 54 मैचों में कप्तानी की. 145 वनडे मैच में एरोन फिंच ने 39.14 की औसत से 5401 रन बनाये हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 10, 2022 12:29 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर के कप्तान एरोन फिंच ने टी-20 विश्व कप से पहले वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार 11 सितंबर को वह अपना आखिरी वनडे खेलेंगे. एरोन फिंच वनडे में रन बनाने के लिये पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रहे थे और कहा जा रहा है कि इसी वजह से उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास का फैसला लिया है. हालांकि फिंच टी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे और टी-20 विश्व कप में टीम की कप्तानी भी करते नजर आएंगे.

एरोन फिंच ने संन्यास के बाद कहा कि यह यात्रा काफी शानदार रही है, मैं भाग्यशाली हूं कि इस टीम का हिस्सा हूं. मगर अब समय आ गया है कि टीम की कमान किसी और को सौंपा जाए, ताकि अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये पर्याप्त समय मिल सके.

एरोन फिंच ने इस साल वनडे क्रिकेट में 13 की औसत से 169 रन बनाये हैं. पिछले सात पारियों में उनके नाम सिर्फ 26 रन है. वहीं अंतिम 12 पारियों में वह पांच बार शून्य पर आउट हुए हैं.

TRENDING NOW

एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिये 145 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 54 मैचों में कप्तानी की. 145 वनडे मैच में एरोन फिंच ने 39.14 की औसत से 5401 रन बनाये हैं. फिंच के नाम वनडे में 17 शतक और 30 अर्धशतक है. वह शतक बनाने के मामले में रिकी पोटिंग (29 शतक), डेविड वॉर्नर और मार्क वा (18-18 शतक) के बाद तीसरे नंबर पर है. फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक सात लगाये थे, वहीं भारत के खिलाफ भी उन्होंने चार शतक जड़ा है. वह 2015 में विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा भी रहे थे.