×

T20 WC: सुपर-8 में पहुंचते ही USA के हौसले बुलंद, उपकप्तान ने कहा- दुनिया की किसी भी टीम को हराने का माद्दा

लॉडरहिल (अमेरिका)। अमेरिका के उप कप्तान आरोन जोन्स ने कहा कि अगर उनकी टीम उचित तरीके से और अपनी क्षमता के अनुसार क्रिकेट खेलती है तो वह दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकती है. अमेरिका ने आयरलैंड के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद टी20 विश्व कप के सुपर 8...

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 16, 2024 12:12 PM IST

लॉडरहिल (अमेरिका)। अमेरिका के उप कप्तान आरोन जोन्स ने कहा कि अगर उनकी टीम उचित तरीके से और अपनी क्षमता के अनुसार क्रिकेट खेलती है तो वह दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकती है. अमेरिका ने आयरलैंड के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद टी20 विश्व कप के सुपर 8 में जगह बनाई. पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे अमेरिका ने ग्रुप ए में कनाडा को सात विकेट से और पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया था.

जोन्स ने संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘निश्चित तौर पर हम सुपर 8 की चुनौती को लेकर उत्साहित हैं. पिछले दो सप्ताह में हमने दिखाया कि हम प्रतिस्पर्धा पेश कर सकते हैं और आईसीसी के कुछ पूर्णकालिक सदस्य देशों को हरा सकते हैं.’’

USA में हर टीम को हराने की काबिलियत

सुपर-8 में अमेरिका का सामना साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और संभवत: इंग्लैंड से होगा तथा जोन्स ने कहा कि उनकी टीम इन बड़ी टीमों को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा,‘‘ईमानदारी से कहूं तो अधिकतर लोगों ने अमेरिकी क्रिकेट पर बहुत अधिक ध्यान नहीं दिया. शायद पूरी दुनिया को इससे पहले पता ही नहीं था कि हमारे पास कितनी प्रतिभा है और हमारे खिलाड़ी कितना अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. यह हमारे लिए थोड़ा फायदेमंद रहा लेकिन निश्चित तौर पर अगर हम उचित क्रिकेट खेलते हैं और यह विश्वास रखते हैं कि हम दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकते हैं तो हम ऐसा कर सकते हैं.’’

TRENDING NOW

2026 के लिए किया क्वालीफाई

अमेरिका ने सुपर 8 में जगह बनाकर 2026 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. जोन्स ने कहा,‘‘यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है. पिछले दो वर्षों से हम वर्ल्ड कप में खेलने, पूर्णकालिक सदस्य देशों के खिलाफ अधिक मैच खेलने और इसी तरह के विषयों पर बात कर रहे थे. हमने यहां अच्छा प्रदर्शन किया और सुपर 8 में प्रवेश करना शानदार है.’’ उन्होंने कहा,‘‘ हमने 2026 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है और यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है. यह हमारे लिए ही नहीं अमेरिका के प्रशंसकों और नई पीढ़ी के लिए भी अच्छी खबर है.’’