×

एबी डिविलियर्स को संन्यास से वापसी के लिए कहेंगे दक्षिण अफ्रीका के नए कोच मार्क बाउचर

पूर्व दिग्गज मार्क बाउचर को दक्षिण अफ्रीकी टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 15, 2019 3:07 PM IST

क्रिकेट की दुनिया में संन्यास से वापसी आजकर खिलाड़ियों के लिए आम बात हो गई है। फैंस ने पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद आफरीदी को कई बार रिटायरमेंट लेने के बाद मैदान पर वापसी करते देखा है और हाल ही में विंडीज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय में वापसी का ऐलान किया है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के नए कोच मार्क बाउचर का महान बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB De Villiers) को संन्यास से वापस लाने की बात कहना कुछ नया नहीं है।

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में बाउचर ने कहा, “जब आप विश्व कप में जाते हैं तो आप चाहते हैं कि आपके श्रेष्ठ खिलाड़ी खेलें। मैं मानता हूं कि डिविलियर्स हमारे सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और ऐसे में उनसे वापसी के लिए कहा जा सकता है। मैं अभी अभी इस काम में लगा हूं और हो सकता है कि आने वाले समय में मैं उनसे वापसी के लिए अनुरोध करूं। साथ ही मैं कुछ अन्य खिलाड़ियों से भी इसी तरह का अनुरोध कर सकता हूं।”

ड्वेन ब्रावो ने की भविष्यवाणी- टी20 विश्व कप में खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी

दिग्गज क्रिकेटर डिविलियर्स ने पिछले साल मार्च में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि डिविलियर्स टी20 क्रिकेट में अब भी सक्रिय हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब डिविलियर्स के संन्यास से वापसी की चर्चा हो रही है। इंग्लैंड में आयोजित वनडे विश्व कप में जब दक्षिण अफ्रीका टीम निराशाजनक प्रदर्शन कर रही थी, तब भी इस तरह के बयान सामने आए थे कि डिविलियर्स ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खुद संन्यास से वापसी करने की इच्छा जताई थी।

कोच बाउचर ने कहा, “आप चाहते हैं कि आपके सबसे अच्छे खिलाड़ी विश्व कप में खेलें। अगर आपको इसके लिए कुछ मुद्दों को सुलझाना पड़ता है और अगर यह देश के लिए अच्छा है तो फिर ऐसा करने में कोई हर्ज नहीं।”

TRENDING NOW

बाउचर ये भी चाहते हैं कि कोलपाक के तहत काउंटी क्रिकेट खेलने चले गए दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की भी वापसी कराई जाय।