×

मैदान पर फिर से वापसी कर सकते हैं 'मिस्टर 360', कमबैक को लेकर कही बड़ी बात

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स मैदान पर फिर से कमबैक कर सकते हैं. डीविलियर्स ने इस पर बड़ा बयान दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - January 22, 2025 4:43 PM IST

Ab De Villiers on Comeback: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स थोड़ी मौज-मस्ती करने और अपने बच्चों को खुश करने के लिए इस तरह की क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं जहां आईपीएल जैसा दबाव नहीं हो और वह सहज होकर खेल सकें.

डिविलियर्स ने अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए नवंबर 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था. दक्षिण अफ्रीका के 40 वर्षीय पूर्व कप्तान अब चैरिटी और प्रसारण से संबंधित कार्यों से जुड़े हुए हैं.

डीविलियर्स SA20 के हैं ब्रांड एंबेसडर

वह मौजूदा एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. लेकिन अपने यूट्यूब चैनल पर मेलिंडा फैरेल के साथ बातचीत में डिविलियर्स ने कहा कि वह फिर से क्रिकेट खेलना चाहते हैं. डिविलियर्स ने अपने तीन बच्चों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैं अब भी क्रिकेट खेल सकता हूं. इसकी कोई पुष्टि नहीं है. मेरे बच्चे मुझ पर थोड़ा दबाव डाल रहे हैं और मुझे लगता है कि मैं उनके साथ नेट्स पर जा सकता हूं. शायद मैं ऐसी क्रिकेट खेलूंगा जिसमें मैं सहज होकर खेल सकूं.’’

डिविलियर्स ने आईपीएल जैसी पेशेवर लीग के दायरे से बाहर की क्रिकेट में खेलने के संकेत दिए. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आईपीएल या एसए20 जैसी लीग में खेलने की बात नहीं कर रहा हूं बल्कि ऐसी क्रिकेट की बात कर रहा हूं जिसमें सहज होकर खेला जा सके. मैं ऐसा अपने बच्चों की खुशी के लिए करना चाहता हूं. इससे मैं फिर से क्रिकेट का आनंद ले सकता हूं.’’

TRENDING NOW

डिविलियर्स ने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया. उनके नाम वनडे प्रारूप में सबसे तेज 50 (16 गेंद), 100 (31 गेंद) और 150 (64 गेंद) रन बनाने का रिकॉर्ड है.