×

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे एबी डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने वापसी की खबरों को खारिज किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 26, 2018 7:32 PM IST

दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स के मज़ांसी सुपर लीग के आइकन प्लेयर्स लिस्ट में आने के बाद से ही उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की खबरें शुरू हो गई थी। डिविलियर्स ने आज इन सभी अफवाहों पर रोक लगाई है और साफ कहा है कि वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी नहीं कर रहे हैं।

ईएसपीएन क्रिकइंफो में छपे बयान के मुताबिक डिविलियर्स ने कहा, “नहीं, कोई कमबैक नहीं है। मैने ‘नेवर से नेवर’ बोलकर गलती कर दी, ये ऐसी नीति है जिसे मैं अपनी जिंदगी में फॉलो करता हूं। मैं ये कहने की कोशिश कर रहा था कि मैं अपने वर्तमान पर ध्यान दे रहा हूं लेकिन ये बयान गलत तरीके से सामने आया। और अगले ही पल पूरी दुनिया में यही हेडलाइन फैल गई।”

TRENDING NOW

डिविलियर्स ने आगे कहा, “मैं निश्चित रूप से दुनिया में किसी को भी भ्रमित नहीं करना चाहता, खासकर प्रोटियाज टीम। ये मेरे लिए बहुत स्वार्थी और घमंडी होगा कि ये कहूं कि मैं विश्व कप में खेलना चाहता हूं। मैं खुश हूं कि मैं जहां हूं और वर्तमान पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और अब मैं कभी भी ‘नेवर से नेवर’ नहीं कहूंगा। फिलहाल मेरा ध्यान श्वाने स्पार्टन्स के लिए मज़ांसी सुपर लीग में अच्छा क्रिकेट खेलने पर है। मैं फिट होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।”