×

एबी डिविलियर्स ने लिया तीन गेंदबाजों का नाम जिन्हें खेलना था मुश्किल, एक भारतीय भी शामिल

डिविलियर्स मैदान के हर कोने में शॉट लगाने में माहिर थे, जिसकी वजह से उन्हें मिस्टर 360 डिग्री भी कहा गया. मगर इस बल्लेबाज को भी अपने करियर में ऐसे गेंदबाज मिले, जिनका सामना करना इनके लिए आसान नहीं था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - July 3, 2023 5:36 PM IST

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम सबसे तेज शतक (31 गेंद) लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. डिविलियर्स मैदान के हर कोने में शॉट लगाने में माहिर थे, जिसकी वजह से उन्हें मिस्टर 360 डिग्री भी कहा गया. मगर इस बल्लेबाज को भी अपने करियर में ऐसे गेंदबाज मिले, जिनका सामना करना इनके लिए आसान नहीं था. डिविलियर्स ने अपने रिटायरमेंट के पांच साल बाद इसका खुलासा किया है.

जियो सिनेमा से बातचीत में उन्होंने तीन गेंदबाजों का नाम लिया है, जिसमें एक भारतीय गेंदबाज भी शामिल है. डिविलियर्स ने कहा, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न, अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान और भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को खेलना उनके लिए कठिन था.

बता दें कि शेन वॉर्न को खेलना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था, वॉर्न विकेट लेने के मामले में अभी भी दुनिया में दूसरे नंबर पर है. वहीं राशिद खान की मिस्ट्री भी बल्लेबाजों के लिए पहेली ही है. हाल ही में आईपीएल 2023 में राशिद खान सर्वाधिक विकेट लेने गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल थे. वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बात करें तो बुमराह ने भी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. भारत का यह गेंदबाज सितंबर 2022 से चोट की वजह से टीम से दूर है.

TRENDING NOW

डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी-20 मैच खेले. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 20 हजार से ज्यादा रन है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 22 जबकि वनडे में उन्होंने 25 शतक लगाया है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने दो दोहरा शतक भी लगाया है. वनडे में उनके नाम सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 31 गेंद में शतक जड़ दिया था. आईपीएल में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते नजर आए थे. आईपीएल के 184 मैच में उनके नाम 5162 रन है, जिसमें तीन शतक भी शामिल है.