×

एबी डीविलियर्स ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 8000 रन

डीविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 102 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 51.65 के औसत से 8007* रन बनाए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 4, 2016 6:05 PM IST

एबी डीविलियर्स © Getty Images
एबी डीविलियर्स © Getty Images

दक्षिण अफ्रीका टीम भले ही टेस्ट मैचों में लगातार हार झेल रही हो, लेकिन करिश्माई बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का बल्ला हर मैच में रन उगल रहा है। डीविलियर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ न्यूलैंड्स कैपटाउन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में 71* रनों पर नाबाद हैं। इसी दौरान उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन भी पूरे किए। डीविलियर्स को इस टेस्ट मैच के पहले यह जादुई आंकड़ा छूने के लिए मात्र 50 रनों की आवश्यकता थी जिसे उन्होंने चौके के सहारे प्राप्त किया। साथ ही डीविलियर्स ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 39वां अर्धशतक भी पूरा किया। डीविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 102 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 51.65 के औसत से 8007 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट कैपटाउन स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

टेस्ट मैचों में डीविलियर्स  के नाम 21 शतक हैं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड जैक्स कैलिस के नाम है। कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 1995 से 2013 तक खेलते हुए 165 टेस्ट मैच खेले और 13,206 रन बनाए। कैलिस के नाम टेस्ट क्रिकेट में 45 शतक हैं और वह सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा  शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।

दक्षिण  अफ्रीका की ओर से दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ग्रीम स्मिथ दूसरे स्थान पर हैं। स्मिथ ने 116 टेस्ट मैचों में 9,253 रन बनाए हैं जिनमें 27 शतक शामिल हैं। स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के लिए साल 2002 से 2014 तक खेले हैं। डीविलियर्स सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब तीसरे स्थान पर आ गए हैं। डीविलियर्स के नीचे गैरी कर्स्टन का नाम आता है।

TRENDING NOW

कर्स्टन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 1993 से 2004 तक क्रिकेट खेली और 101 टेस्ट खेलते हुए 7,289 रन बनाए जिसमें 21 शतक शामिल हैं। कर्स्टन के नीचे नाम दक्षिण अफ्रीका के वर्तमान टेस्ट कप्तान हाशिम अमला का नाम आता है। अमला ने इसी टेस्ट मैच में 110* की नाबाद पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे किए हैं। अमला 90 टेस्ट मैचों में 7008* रन बना चुके हैं। अमला के नाम टेस्ट मैचों में 24 शतक दर्ज हैं।