×

'अब्बू, अर्जुन कितना नसीब वाला है न?' सरफराज के पिता ने सुनाई बेटे की दिल छू लेने वाली कहानी

सरफराज के पिता ने हाल ही में अपने बेटे की एक दिल छू लेने वाली कहानी शेयर की जिसमें सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का भी जिक्र है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 22, 2023 2:38 PM IST

सरफराज खान इन दिनों सुर्खियों में हैं। मुंबई का ये बल्लेबाज रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले से रनों का अंबार लगा रहा है। सरफराज ने पिछले दो सीजन में 900 से ज्यादा रन बनाए हैं और 2022-23 के मौजूदा सत्र में भी कमाल कर रहे हैं। 25 वर्षीय क्रिकेटर इस सीजन खेले 6 मैचों में तीन शतक लगा चुका है। इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद सरफराज को ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया। ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि सरफराज को टेस्ट में लिया जाएगा लेकिन उनके नाम पर विचार नहीं किया।

भारतीय टीम में जगह न मिलने पर सरफराज निराश नहीं हुए और रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली के खिलाफ शतक बनाकर चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया। वह लगातार मेहनत कर रहे हैं जिसमें उनके पिता भी अहम भूमिका निभा रहे है। बता दें, सरफराज को एक बेहतरीन क्रिकेटर बनाने में उनके पिता नौशाद खान का बड़ा हाथ है और जब भी खाली समय मिलता है तो नौशाद अपने बेटे को ट्रेनिंग कराने में जुट जाते हैं।

सरफराज के पिता ने हाल ही में अपने बेटे की एक दिल छू लेने वाली कहानी शेयर की जिसमें सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का भी जिक्र है। इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक साक्षात्कार में सरफराज के पिता ने एक पुरानी घटना को याद किया और बताया कि कैसे उनके बेटे की एक बात ने उन्हें भावुक कर दिया।

नौशाद ने कहा कि सरफराज जब जूनियर खेलों के लिए जाते थे तो खेलते थे और अर्जुन तेंदुलकर से मिलते थे। एक दिन, वह उसके पास आया और कहा, “अब्बू, अर्जुन, कितना नसीब वाला है? उसके पास जीवन में सब कुछ है, जैसे कार, आईपैड, आदि।” सरफराज के पिता उस समय खुद को असहाय महसूस कर रहे थे और कुछ नहीं बोले, लेकिन फिर सरफराज वापस आए और अपने पिता को कसकर गले लगाया और कहा, “मैं उनसे ज्यादा भाग्यशाली हूं क्योंकि मेरे पिताजी को पूरा दिन मेरे साथ बिताने का मौका मिलता है।” अर्जुन के पिता उसके साथ पर्याप्त समय नहीं बिता सकते।”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SARFARAZ KHAN (@sarfarazkhan97)

TRENDING NOW

सरफराज खान अपने पिता के बेहद करीब हैं और सोशल मीडिया पर पिता नौशाद के साथ ट्रेनिंग सेशन की तस्वीरें अक्सर शेयर करते रहते हैं।