×

जसप्रीत बुमराह को बेबी बॉलर कहने के बयान से पलटे रज्जाक; कहा- मेरे बयान को गलत समझा गया

पूर्व पाक ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक का कहना है कि पाकिस्तान खिलाड़ियों के पास भारतीयों जैसी दबाव झेलने की क्षमता नहीं है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 1, 2020 5:44 PM IST

पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) अपने उस बयान से पलट गए, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बेबी बॉलर कहा था। रज्जाक का कहना है कि उनके बयान को गलत समझा गया।

पीटीआई को दिए बयान में उन्होंने कहा, ‘‘मैं व्यक्तिगत रूप से कहीं से भी बुमराह के खिलाफ नहीं हूं। मैं केवल उसकी तुलना ग्लेन मैक्ग्रा, वसीम अकरम, कर्टली एम्ब्रोस, शोएब अख्तर से कर रहा था। उनका सामना करना बहुत मुश्किल होता। मेरी टिप्पणियों को गलत तरीके से लिया गया। वो विश्वस्तरीय गेंदबाज बनने की तरफ बढ़ रहा है। हमारे समय में गेंदबाजों का स्तर काफी ऊंचा था। इस पर ज्यादातर लोग असहमत नहीं होंगे। क्रिकेट का स्तर गिरा है।’’

पाकिस्तान खिलाड़ियों के पास भारतीयों जैसी दबाव झेलने की क्षमता नहीं

पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शामिल रहे 40 साल के रज्जाक ने कहा कि विश्व कप जैसी प्रतियोगिताओं में उनकी टीम के खिलाफ भारतीय टीम का दबदबा बना रहेगा क्योंकि भारत के पास बड़े मैचों के दबाव को झेलने की ज्यादा क्षमता है।

उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा तेज गेंदबाजों के सामने आप उतना दबाव नहीं झेलते। विँश्व क्रिकेट एक बुरे दौर से गुजर रहा है। हम विश्वस्तरीय खिलाड़ी तैयार नहीं कर पा रहे हैं जैसा 10-15 साल पहले था। आपके पास एक ही टीम में तेंदुलकर, जहीर, सहवाग और गंगुली थे। इस गिरावट की वजह शायद जरूरत से ज्यादा टी20 क्रिकेट है।’’

पाकिस्तान की टीम 90 के दशक में ज्यादा मजबूत थी लेकिन पिछले एक दशक में भारतीय टीम उस पर भारी पड़ी है। विश्व कप में भी पाकिस्तान को हराने के मामले में भारत का रिकार्ड 7-0 है।

TRENDING NOW

भारत के खिलाफ तीन बार विश्व कप (1999, 2003, 2011) मैच खेलने वाले रज्जाक ने कहा, ‘‘ भारत इस रिकार्ड को बरकरार रखेगा। ऐसा कम ही होता है कि भारत और पाकिस्तान आईसीसी प्रतियोगिता के नॉक-आउट मुकाबले में एक-दूसरे का सामना करे। वे लीग चरण में खेलते हैं जहां भारत दावेदार होता है। हमारे खिलाड़ी दबाव को नहीं झेल पाते हैं।’’