×

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने की विराट की तारीफ, कहा, इस वजह से बाबर आजम से बेहतर हैं कोहली

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, भारत में विराट कोहली अच्छे खिलाड़ी हैं, वहीं पाकिस्तान में बाबर आजम अच्छे प्लेयर हैं. हर देश में विराट और बाबर जैसे खिलाड़ी हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 28, 2023 1:41 PM IST

भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की अक्सर एक दूसरे से तुलना की जाती है. दोनों खिलाड़ियों ने अपने देश में काफी रन बनाए हैं. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने भी अब विराट कोहली की तारीफ की है. रज्जाक ने कोहली को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए बाबर आजम को सलाह भी दी है.

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में अब्दुल रज्जाक ने कहा कि विराट कोहली एक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं और जो चीज उन्हें बाबर आजम से ऊपर रखती है, वह उनकी फिटनेस है. कोहली की फिटनेस वर्ल्ड क्लास है. उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अपने फिटनेस पर और अधिक काम करने की जरुरत है.

अब्दुल रज्जाक ने कहा कि कोहली हमेशा अपनी टीम को साथ लेकर चलते हैं. उनका इरादा हमेशा पॉजिटिव होता है. हालांकि रज्जाक ने दोनों खिलाड़ियों की तुलना को गलत बताया. उन्होंने कहा कि भारत में कोहली अच्छे खिलाड़ी हैं, वहीं पाकिस्तान में बाबर आजम अच्छे प्लेयर हैं. हर देश में विराट और बाबर जैसे खिलाड़ी हैं.

बता दें कि बाबर आजम वर्तमान में वनडे रैंकिंग में टॉप पर हैं, जबकि कोहली काफी लंबे समय तक रैंकिंग में टॉप पर रहे हैं और अभी वह वनडे रैंकिंग में आठवें स्थान पर है. टी-20 रैंकिंग में बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं, जबकि कोहली टॉप-10 में भी शामिल नहीं हैं.

TRENDING NOW

दोनों खिलाड़ियों के अब तक के रिकॉर्ड की बात करें तो 34 साल के विराट कोहली ने भारत के लिए 108 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी-20 मैच खेले हैं. कोहली के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 25 हजार से अधिक रन हैं. विराट कोहली के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 75 शतक है और वह सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले सचिन तेंदुलकर (100 शतक) के बाद दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं.  वहीं 28 साल के बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए 47 टेस्ट, 95 वनडे और 99 टी-20 मैच खेले हैं. बाबर आजम के नाम 11 हजार से अधिक रन है. बाबर आजम ने अब तक 28 शतक लगाए हैं.