×

SL VS PAK: अब्दुल्ला शफीक ने श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा, जावेद मियादांद के क्लब में ली एंट्री

अब्दुल्ला शफीक ने 320 गेंद में दोहरा शतक पूरा किया. अपनी पारी में उन्होंने 19 चौका और चार छक्के लगाए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 26, 2023 5:26 PM IST

पाकिस्तान की टीम को युवा बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक के रुप में दूसरा बाबर आजम मिल गया है. 23 साल के युवा बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीफ ने डेब्यू के बाद से लगातार अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. अब्दुल्ला शफीक ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेल के तीसरे दिन दोहरा शतक जड़कर कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए, जबकि वह सिर्फ अपना 14वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं.

अब्दुल्ला शफीक ने 320 गेंद में अपना दोहरा शतक पूरा किया. अपनी पारी में उन्होंने 19 चौका और चार छक्के लगाए. उन्होंने 201 रन की पारी खेली.

पाकिस्तान ने खेल के तीसरे दिन की शुरुआत की तो टीम ने बाबर आजम (39 रन) का विकेट गंवा दिया, मगर शफीक ने दूसरे छोर से मोर्चा संभाले रखा और सऊद शकील और सलमान आगा के साथ शतकीय साझेदारी की. उन्होंने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक भी लगाया.

दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के तीसरे युवा बल्लेबाज बने

अब्दुल्ला शफीक ने दोहरा शतक लगाते ही जावेद मियादांद के खास क्लब में एंट्री ली है. वह जावेद मियादांद और हनीफ मोहम्मद के बाद दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के तीसरे युवा बल्लेबाज बने हैं. इसके अलावा कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में शतक लगाने वाले वह पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बने हैं. श्रीलंका में दोहरा शतक जड़ने वाले अब्दुल्ला शफीक दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बने हैं. सौद शकील श्रीलंका में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे, उन्होंने इस सीरीज के पहले टेस्ट में यह कारनामा किया था.

पाकिस्तान ने मैच में कसा शिकंजा

पाकिस्तान की टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ शिकंजा कस लिया है. श्रीलंका की पहली पारी 166 रन के जवाब में पाकिस्तान ने चार विकेट पर 468 रन बनाए हैं. पाकिस्तान की बढ़त 300 रन के पार हो चुकी है.

TRENDING NOW

टेस्ट में 53 की औसत से बनाए हैं रन

23 साल के अब्दुल्ला शफीक ने अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं. 14 टेस्ट मैच में उन्होंने 53 की औसत से 1219 रन बनाए हैं. उनके नाम चार शतक (एक दोहरा शतक) और चार अर्धशतक है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का टेस्ट में औसत 47.75 है. बाबर आजम ने 49 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 3772 रन है. बाबर आजम के नाम नौ शतक है.