×

VIDEO: अभिषेक शर्मा के छक्के ने तोड़ा कार का शीशा, गरीब बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान

सनराइजर्स हैदराबाद के युवा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपने शॉट से कार का शीशा तोड़ दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - May 23, 2025 9:16 PM IST

Abhishek Sharma Six Break Car Glass: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के युवा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. टीम के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे अभिषेक शर्मा ने बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसा शॉट खेला जो मैदान पर लगी टाटा कर्व के शीशे पर सीधे जाकर लगी.

अभिषेक के इस शॉट की वजह से टाटा कर्व कार का शीशा टूट गया. अभिषेक के इस प्रहार से कार को तो काफी नुकसान हुआ लेकिन शीशा टूटने की वजह से गरीब बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है. हम आपको बताएंगे आखिर कैसे.

अभिषेक ने तोड़ा कार का शीशा

अभिषेक शर्मा ने यह कमाल का शॉट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ खेला. अभिषेक ने सामने भुवनेश्वर पारी का दूसरा ओवर लेकर आए थे. इस ओवर की पांचवीं गेंद भुवी ने ऑफ स्टंप से बाहर डाली. जिसपर अभिषेक ने भरपूर प्रहार किया और गेंद को डीप मिड विकेट की ओर उठा कर बड़ा शॉट मारा.

गेंद हवा में काफी ऊपर गई और सीधे मैदान के बाहर खड़ी टाट कर्व के शीशे पर जाकर गिरी. गेंद के गिरने के तुरंत बात शीशा टूट गया. अभिषेक के इस शॉट की हर कोई तारीफ करता हुआ नजर आया. उनके शॉट ने बच्चों को बड़ा गिफ्ट दे दिया.

बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान

दरअसल, आईपीएल के आगाज से पहले ही यह बताया गया था कि अगर कोई भी गेंद छक्का लगने के दौरान अगर कार के शीशे पर लगता है तो टाटा की ओर से गरीब बच्चों को पांच लाख रुपये की किट बांटी जाएगी. अभिषेक शर्मा के शॉट ने टाटा कर्व का शीशा तोड़ दिया जिसके बाद अब कंपनी गरीब बच्चों को 5 लाख की किट देगी.

TRENDING NOW

मैच में अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने आरसीबी के खिलाफ ने 17 गेंदों में 34 रन बनाए जिसमें 3 छक्के-3 चौके जड़े. सबको उम्मीद थी कि अभिषेक जिस लय में नजर आ रहे हैं उसको देखते हुए वह बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका और अभिषेक की पारी 34 पर रुक गई.