×

प्रज्ञान ओझा बोले-इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने 2009 में ही Rohit Sharma के नेतृत्व कौशल को पहचान लिया था

ओझा खुद भी तीन बार आईपीएल चैंपियन टीम कर हिस्सा रहे हैं

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 8, 2020 7:42 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी डेक्क्न चार्जर्स (अब सनराइजर्स हैदराबाद) पहले एडिशन में आखिरी स्थान पर रही थी. इसके बाद यह टीम 2009 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में चैंपियन बनी. उस समय चार्जर्स टीम का हिस्सा रोहित शर्मा भी थे. भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा का कहना है कि गिलक्रिस्ट ने कप्तान के तौर पर उसी साल रोहित शर्मा की नेतृत्व क्षमता को पहचान लिया था.

ओझा ने इंस्टाग्राम चैट में आकाश वत्स से कहा, ‘गिलक्रिस्ट ने काफी पहले रोहित की नेतृत्व क्षमता को पहचान लिया था. जब वह 2009 में टीम के कप्तान बने तो उन्होंने रोहित को उपकप्तान बनाया और धीरे-धीरे उन्हें बढ़ाने लगे. रोहित में इस तरह से नेतृत्व का गुण विकसित होने लगा.’

2013 में मुंबई इंडियंस के कप्तान बने रोहित 

रोहित आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं. वह डेक्कन चार्जर्स के बाद 2011 में मुंबई इंडियंस से जुड़े और 2013 में टीम के कप्तान बने. उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस रिकॉर्ड चार बार आईपीएल चैंपियन बना.

ओझा ने सीमित ओवरों के भारतीय उपकप्तान की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं मानता हूं कि रोहित हमेशा से एक प्रभावशाली क्रिकेटर रहे हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत में कई अहम पारियां खेली थी जिसमें 2007 विश्व कप के अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरा भी शामिल है.’

बाएं हाथ के इस पूर्व स्पिनर ने कहा, ‘रोहित उस समय (2009) ज्यादा अनुभवी नहीं थे लेकिन फिर भी वह जिस तरह के विचार रखते थे उससे गिलक्रिस्ट और टीम प्रबंधन काफी प्रभावित हुआ. गिलक्रिस्ट ने कहा था कि रोहित टीम के अगले कप्तान बन सकते हैं.’

ओझा 3 बार आईपीएल चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं 

ओझा खुद भी तीन बार आईपीएल चैंपियन टीम कर हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 2009 में डेक्कन चार्जर्स के बाद दो बार मुंबई इंडियंस को चैम्पियन बनाने में भूमिका निभाई.

‘दोनों टीमें कमाल की हैं’

दोनों टीमों की तुलना के बारे में पूछे जाने पर ओझा ने कहा, ‘यह कहना बहुत ही मुश्किल है कि मेरे लिए कौन सी टीम सबसे अधिक बेहतर है. मैं दोनों टीम के साथ खेला हूं और दोनों टीमें कमाल की है. ऐसे में किसी एक चुन पाना मुश्किल काम है.’

ओझा ने कहा, ‘साल 2009 में एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में जिस तरह से टीम ने शुरुआती दौर में पिछड़ने के बाद वापसी की थी, वह शानदार था लेकिन मुंबई इंडियंस के साथ भी कई बेहतरीन खिलाड़ी थे और अभी भी हैं यही कारण है कि वह इस लीग में सबसे सफल टीमों में से एक है.’

TRENDING NOW

ओझा ने भारत के लिए उन्होंने 24 टेस्ट में 113, 18 एकदिवसीय में 21 जबकि छह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 10 विकेट लिए हैं.