This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
क्रिकेट जगत ने एंड्रयू साइमंड्स को दी श्रद्धांजलि, गिलक्रिस्ट ने खो दिया अपना 'सबसे प्यारा दोस्त'
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथियों और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों ने 46 साल के एंड्रयू साइमंड्स के निधन पर सोशल मीडिया पर सहानुभूति जताई.
Written by India.com Staff
Last Published on - May 15, 2022 12:58 PM IST

क्रिकेट जगत ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) की मौत पर शोक व्यक्त किया है, जिनका क्वींसलैंड में टाउन्सविले के बाहर कार दुर्घटना में निधन हो गया. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथियों और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों ने 46 साल के साइमंड्स के निधन पर सोशल मीडिया पर सहानुभूति जताई.
Andrew Symond’s demise is shocking news for all of us to absorb. Not only was he a brilliant all-rounder, but also a live-wire on the field. I have fond memories of the time we spent together in Mumbai Indians.
May his soul rest in peace, condolences to his family & friends. pic.twitter.com/QnUTEZBbsD
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 15, 2022
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने लिखा, “एंड्रयू साइमंड का निधन हम सभी के लिए चौंकाने वाली खबर है. वो ना केवल एक शानदार ऑलराउंडर थे, बल्कि मैदान पर एक लाइव-वायर भी थे. मुंबई इंडियंस में उनके साथ बिताए समय की मुझे बहुत अच्छी याद है. उनकी आत्मा को शांति मिले, उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना.”
Shocking and saddening to hear of Andrew Symonds passing. May his soul RIP and God give strength to his family in this difficult moment.
— Virat Kohli (@imVkohli) May 15, 2022
वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया, “एंड्रयू साइमंड्स के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें.”
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट और तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी 2003 विश्व कप में साइमंड्स के साथ खेले थे. उन्होंने इस खबर पर अपना दुख व्यक्त किया.
Think of your most loyal, fun, loving friend who would do anything for you. That’s Roy.
— Adam Gilchrist (@gilly381) May 15, 2022
गिलक्रिस्ट ने लिखा, “अपने सबसे वफादार, मजेदार, प्यार करने वाला दोस्त का कार दुर्घटना में निधन हो गया. मैं इस खबर से बहुत ज्यादा दुखी हूं. भगवान उसकी आत्मा को शांति दे.”
Horrendous news to wake up to.
Utterly devastated. We are all gonna miss you mate. #RIPRoy
— Jason Gillespie (@dizzy259) May 14, 2022
This is so devastating
Roy was So much fun to be around
Our Thoughts are with Symonds family #RIPRoy
— Damien Fleming (@bowlologist) May 14, 2022
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज गिलेस्पी ने कहा कि वो ये खबर सुनकर दंग रह गए. एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज, डेमियन फ्लेमिंग ने ट्वीट किया, “मेरे प्रिय की खबर सुनकर दुखी हूं. मेरी संवेदना साइमंड्स परिवार के साथ हैं.”
क्रिकेट डॉट कॉम के अनुसार, “दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स, जिन्हें क्रिकेट की दुनिया में अब तक का सबसे महान क्षेत्ररक्षक माना जाता है. उन्होंने 2006 में साइमंड्स के क्षेत्ररक्षण कौशल को सर्वश्रेष्ठ करार देते हुए कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 10 गुना बेहतर थे.”
रोड्स ने 2006 में कहा था, “साइमंड्स मुझसे बहुत बेहतर है, वो एक अच्छे खिलाड़ी थे. उन्होंने कई मैचों में शानदार खेला, जिससे टीम को जीत मिलने में मदद मिली.”
साइमंड्स को श्रद्धांजलि देते हुए, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, “हम प्यारे क्वींसलैंडर की मौत से स्तब्ध और दुखी हैं, जिनका 46 वर्ष की आयु में दुखद निधन हो गया है.”
Devastated to hear about Andrew Symonds passing away in a car crash in Australia. We shared a great relationship on & off the field. Thoughts & prayers with the family. #AndrewSymonds pic.twitter.com/QMZMCwLdZs
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) May 14, 2022
उपमहाद्वीप के वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर भी साइमंड्स की मौत की खबर सुनकर सदमे से हैं. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ट्वीट किया, “ऑस्ट्रेलिया में एक कार दुर्घटना के कारण साइमंड्स ने अपनी जान गंवा दी. हमने मैदान पर और मैदान के बाहर एक अच्छे दोस्त थे. उनके परिवार को साथ हमारी संवेदनाएं.”
Woke up to this shocking news! RIP legend ! Thoughts and prayers to his family and friends pic.twitter.com/lOqBeFAjta
— Angelo Mathews (@Angelo69Mathews) May 15, 2022
कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने ड्रेडलॉक में शॉट खेलते हुए क्रिकेटर की एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा, “दुखद खबर, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के हैं.”
Shocking news to wake up to here in India. Rest in peace my dear friend. Such tragic news pic.twitter.com/pBWEqVO6IY
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) May 15, 2022
भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, “बहुत ही दुखद खबर, मैं इस खबर से सतब्ध हूं.”
Tragic news to hear of Andrew Symonds passing. Condolences to his family, friends and well wishers.
— Anil Kumble (@anilkumble1074) May 15, 2022
TRENDING NOW
भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने ट्वीट किया, “साइमंड्स इस दुनिया में नहीं रहे. इस खबर से मैं दूखी हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.”