×

एडम गिलक्रिस्ट हैं दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर?, आखिर क्या है सच्चाई

जब यह खबर सामने आई तो कई लोग काफी हैरान हुए. शायद खुद गिलक्रिस्ट भी इसे देखकर हैरान हुए होंगे. लेकिन अब इसकी सच्चाई सामने आ गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 15, 2023 10:28 AM IST

नई दिल्ली: Adan Gilchrist Net Worth- क्रिकेटर्स की कमाई को लेकर तमाम किस्से सामने आते रहते हैं. इसमें उनकी चल-अचल संपत्ति को लेकर दावे किए जाते हैं. खिलाड़ी मैदान पर अपने प्रदर्शन के साथ-साथ कई विज्ञापनों से भी कमाई करते हैं. इसके साथ ही कई खिलाड़ियों न जाने कितने ही बिजनेस से जुड़े होते हैं. खेल से संन्यास लेने के बाद कॉमेंटरी और विशेषज्ञ व कोचिंग आदि से भी कमाई करते हैं.

फैंस अकसर अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स की कमाई जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट पब्लिश हुई जिसमें दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स की एक लिस्ट प्रकाशित की गई थी. फैंस यह देखकर हैरान थे कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट इस सूची में सबसे ऊपर थे. गिलक्रिस्ट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से काफी पहले संन्यास ले लिया था.

गिलक्रिस्ट ने इस लिस्ट में विराट कोहली, बेन स्टोक्स, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी जैसे स्टार खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया था. इस रिपोर्ट में दावा किया गया कि गिलक्रिस्ट की कुल संपत्ति 380 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. भारतीय रुपयों में बात करें तो 31 अरब 31 करोड़ 67 लाख 50 हजार है. इसके बाद सचिन तेंदुलकर, धोनी और कोहली जैसे खिलाड़ियों के नाम लिखे गए थे.

हालांकि, इसके बाद अब सामने आया है कि इस रिपोर्ट में बड़ा झोल है. एडम गिलक्रिस्ट दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर नहीं हैं. इस कन्फ्यूजन की वजह रही है कि एडम गिलक्रिस्ट नाम के एक बिजनेमैन की प्रॉपर्टी वैल्यू इतनी है. यानी दोनों का एक ही नाम होने की वजह से यह सारी दुविधा हुई.

TRENDING NOW

51 साल के पूर्व क्रिकेटर गिलक्रिस्ट को फिटनेस सेंटर एफ45 का फाउंडर समझ लिया गया. उनका नाम भी एडम गिलक्रिस्ट ही है. एफ 45 एक फिटनेस फ्रैंचाइजी है जिसे 2011 में लॉन्च किया गया था. इसकी स्थापना बिजनेसमैन एडम गिलक्रिस्ट और रॉड डेश ने आधुनिक जिम के तौर शुरू किया. गिलक्रिस्ट (एफ45 के संस्थापक) बीते साल उस समय चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने एक ही रात में 500 मिलियन डॉलर कमाए थे.