×

VIDEO: एडम मिल्ने ने फेंकी ऐसी गेंद, दो टुकड़ों में टूट गया पथुम निसांका का बल्ला

श्रीलंका की ओर से सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाईं का आंकड़ा पार कर सके जिसमें कुसल परेरा सबसे ज्यादा 35 रन बनाने में कामयाब रहे.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Published on - April 5, 2023 5:13 PM IST

तेज गेंदबाज एडम मिल्ने की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने 5 अप्रैल को दूसरे T20I मैच में श्रीलंका को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की. एडम मिल्ने ने 4 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. इस तरह वह टिम साउदी (5-18 बनाम पाकिस्तान) और लॉकी फर्ग्यूसन (5-21 बनाम वेस्टइंडीज) के बाद T2OI क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज बन गये.

मिल्ने की घातक गेंदबाजी से श्रीलंका की टीम 19 ओवर में 141 रन पर आउट हो गई. इसके बाद सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने 43 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए जिससे न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवर में एक विकेट पर 146 रन बनाकर 32 गेंद शेष रहते हुए आसान जीत दर्ज की.

इस मैच के दौरान मिल्ने की खतरनाक गेंदबाजी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी. उन्होंने न केवल 5 विकेट अपनी झोली में डाले बल्कि उनकी गेंद की रफ्तार से श्रीलंकाई बल्लेबाज का बल्ला दो टुकड़ों में टूट गया. ये घटना पहले ओवर में उस समय देखने को मिली जब ओवर की 5वीं गेंद ने पथुम निसांका का बल्ला ही तोड़ दिया.

गेंद की रफ्तार इतनी ज्यादा थी निसांका का बल्ला हैंडल से टूट गया. निसांका को कुछ देर तक समझ ही नहीं आया कि ये हुआ क्या और वो काफी देर तक अपने बल्ले को देखते रहे. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

 

TRENDING NOW

निसांका इसके बाद ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके. उन्हें अपने अगले ही ओवर में मिल्ने पवेलियन की ओर चलता किया. निसांका ने 9 रन के निजी स्कोर पर बेन लिस्टर को कैच थमा दिया. श्रीलंका की ओर से सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाईं का आंकड़ा पार कर सके जिसमें कुसल परेरा सबसे ज्यादा 35 रन बनाने में कामयाब रहे.