×

जस्टिन लैंगर की जगह एडम वोजेस बने बिग बैश टीम पर्थ स्कोरचर्स के कोच

वोजेस को जस्टिन लैंगर की जगह पर टीम के कोच की जिम्मेदारी दी गई है। लैंगर को कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम का कोच बनाया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Published on - May 31, 2018 3:26 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज एडम वोजेस को पश्चिम ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कोरचर्स का मुख्य कोच बनाया गया है। वोजेस को जस्टिन लैंगर की जगह पर टीम के कोच की जिम्मेदारी दी गई है। लैंगर को कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम का कोच बनाया गया है।

पूर्व टेस्ट ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज एडम वोजेस पश्चिम ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। 38 साल के वोजेस की कप्तानी में पर्थ स्कोरचर्स की टीम दो बार बिग बैश की चैंपियन बन चुकी है।

इसी सीजन बिग बैश T-20 लीग के बाद लिया संन्यास

वोजेस अब लैंगर की जगह टीम को कोचिंग देंगे। बोजेस ने इसी सीजन में बिग बैश लीग के बाद अपने संन्यास की घोषणा की थी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के नाम 20 टेस्ट में 1485 रन है। ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे मुकाबलों की बात करें 31 मैच खेलकर 46 की औसत से उन्होंने 870 रन बनाए है। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में वोजेस के नाम एक शतक और चार अर्धशतक हैं।

आईपीएल में भी खेल चुके हैं एडम वोजेस

दो बिग बैश का खिताब जीतने वाले वोजेस ने कुल 180 टी-20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें वोजेस के नाम 4064 रन हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में वोजेस राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल चुके हैं। आईपीएल में नौ मुकाबलों में उन्होंने 181 रन बनाए हैं।

 

TRENDING NOW