×

4-Day Test पर पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा- प्रशासक नहीं जानते कि टेस्ट क्रिकेट कितना खास

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइक गैटिंग का मानना है कि पांच दिन के टेस्ट में नतीजे आने की संभावना ज्यादा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - January 29, 2020 10:14 AM IST

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक गैटिंग का कहना है कि पांच दिन के टेस्ट मैच में नतीजा आने की संभावनाएं ज्यादा हैं। गैटिंग ने इस बयान से चार दिन के टेस्ट मैच की खिलाफत की है।

गैटिंग ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोटर्स सेंटर में तेंदुलकर मिडिलसेक्स ग्लोबल अकादमी के लांच के मौके पर कहा, “टेस्ट क्रिकेट खास है, हम इस बात को लगातार कह रहे हैं। प्रशासक कभी मैच नहीं खेलते, और उन्हें लगता है कि कार्यक्रम में परेशानी है, ये दुखद है। इसलिए वो नहीं समझ सकते कि टेस्ट क्रिकेट कितना खास है। इसलिए अच्छा होगा कि इस बारे में बात की जाए ताकि लोग दोनों तरफ की कहानी समझ सकें।”

गैटिंग ने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट खेले हैं और 4409 रन बनाए हैं। उन्होंने कहा, “अगर टेस्ट क्रिकेट कम होती है तो ये चलेगा लेकिन अगर टेस्ट क्रिकेट पांच दिन की नहीं होती है तो मैं इसके खिलाफ हूं।”

New Zealand vs India, 3rd T20I live streaming: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत

उन्होंने कहा, “अगर इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में खराब मौसम है और आप एक दिन खो देते हो तो मैच ड्रॉ होगा। पांच दिन के टेस्ट मैच में परिणाम आने की ज्यादा संभावना है।”

TRENDING NOW

दाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, “इसलिए चार दिन के टेस्ट मैच को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच इस पर बात करनी चाहिए कि टेस्ट क्रिकेट को प्रोमोट कैसे जाए और कैसे इसे कार्यक्रम के मुताबिक किया जाए।”