×

T20 WC 2024: अफगानिस्तान बना उलटफेर का चैंपियन, पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया

T20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बड़ा उलटफेर करने के साथ ही नया इतिहास रच दिया है. अफगानिस्तान ने क्रिकेट में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को मात दी.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 23, 2024 2:09 PM IST

T20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा उलटफेर हो गया है. अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है. इसके साथ ही क्रिकेट में नया इतिहास बन गया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 6 विकेट पर 148 रनों का स्कोर खड़ा किया. अफगान सलामी जोड़ी ने अर्धशतक जड़े. रहमानुल्लाह गुरबाज ने 49 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली जबकि इब्राहिम जादरान ने 48 गेंदों पर 51 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हैट्रिक लेने का कारनामा किया जबकि एडम जम्पा ने 2 विकेट झटके. अफगानिस्तान के 148 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतक जड़ा लेकिन बाकी अन्य बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका और अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 127 रनों पर रोक दिया. अफगानिस्तान की ओर से गेंदबाजी में गुलबदीन ने कहर ढाया और 4 विकेट अपनी झोली में डाले. वहीं, नवीन उल हक ने 3 विकेट अपने नाम किए.

यह ऑस्ट्रेलिया की अफ़गानिस्तान के खिलाफ़ 6 इंटरनेशनल मैचों में पहली हार है. बता दें, इस T20 वर्ल्ड कप में सेंट विंसेंट मैदान पर सभी चार मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. अफगानिस्तान के खिलाड़ी जीत के बाद खुशी से उछलते नजर आये और यही हाल उनके सहयोगी स्टाफ का भी था.

8 गेंदबाजों का हुआ इस्तेमाल

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल (59) को छोड़कर कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका. मैक्सवेल ने 41 गेंदों की अपनी पारी में तीन छक्के और छह चौके जड़े. टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने के बाद 149 रन के आसान से दिखने वाले लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. उसने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर शून्य के स्कोर पर ट्रेविस हेड के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. नवीन-उल-हक की गेंद उनका मिडिल स्टंप ले उड़ी। हक ने मैच के तीसरे ओवर में मिशेल मार्श (12) को धीमी गेंद पर मोहम्मद नबी के हाथों कैच कराया. उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16 रन था. छठे ओवर की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर मोहम्मद नबी का शिकार बने.

इसके बाद मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस (11) के बीच 39 रन की साझेदारी हुई. नैब ने 11वें ओवर में 71 के स्कोर पर स्टोइनिस को पवेलियन भेजा. और कोई बल्लेबाज मैक्सवेल का साथ नहीं दे सका. 106 के स्कोर पर नैब ने मैक्सवेल को नूर अहमद के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया की रही सही उम्मीद भी समाप्त कर दी.

T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

  • 4/11 – रविचंद्रन अश्विन, मीरपुर, 2014
  • 4/20 – गुलबदीन नैब, किंग्सटाउन, 2024*
  • 4/26 – शादाब खान, दुबई, 2021

T20 वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज़्यादा जीत

  • 8 – ऑस्ट्रेलिया (2022-2024) – आज जीत का सिलसिला खत्म
  • 7 – इंग्लैंड (2010-2012)
  • 7 – भारत (2012-2014)
  • 6 – ऑस्ट्रेलिया (2010)
  • 6 – श्रीलंका (2009)
  • 6 – भारत (2007-2009)

पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से अफगानिस्तान ने चौथा बड़ा उलटफेर किया. 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराया था जबकि इस T20 वर्ल्ड कप में अफगान टीम ने न्यूजीलैंड को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहली बार हराने का बड़ा कारनामा किया.