×

'मेरे, मेरे देश..और मेरे लोगों के लिए', अफगानिस्तान की जीत पर इमोशनल हुए गुलबदीन नैब

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज गुलबदीन नैब इतिहास रच दिया. वह T20 और वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 8वें गेंदबाज के तौर पर चार विकेट लिए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 23, 2024 4:15 PM IST

सेंट विंसेंट। गुलबदीन नैब (20 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी से अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराकर T20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया. अफगान टीम की इस बड़ी जीत से करते सुपर-8 के ग्रुप-एक से सेमीफ़ाइनल की जंग को और भी दिलचस्प बना दिया है. इस जीत के असली हीरो गुलबदीन नैब रहे जिन्होंने चार विकेट तो लिए ही और एक बेहतरीन कैच भी लपका. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. गुलबदीन नैब ने अफगानिस्तान की इस ऐतिहासित जीत पर कहा, “हम लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहे थे. मेरे लिए, मेरे देश और मेरे लोगों के लिए यह एक शानदार पल है. हमारे क्रिकेट के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है.”

फैंस का शुक्रिया

उन्होंने आगे कहा, “हमारे क्रिकेट सफर का समर्थन करने के लिए हमारे प्रशंसकों का धन्यवाद. हमने पिछले 2 महीनों में कड़ी मेहनत की और नतीजा आपके सामने है. विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, गेंद बहुत उछाल वाली थी. मैंने शुरुआत में दो विकेट लिए और बाद में भी इसे जारी रखा. मुझ पर भरोसा करने के लिए राशिद का शुक्रिया. यह पूरी टीम का प्रयास था. जिस तरह से नवीन ने गेंदबाजी की, जिस तरह से गुरबाज और इब्राहिम ने बल्लेबाजी की. हमने आखिरकार ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया!”

बहुत बड़ी उपलब्धि

उन्होंने कहा, “यह अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, हमारा इतिहास बहुत बड़ा नहीं है इसलिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. हमने पिछले वर्ल्ड कप में शानदार क्रिकेट खेला और इस साल हमने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को हराया. हमारी यात्रा अब शुरू होती है. हमारे पास शानदार मैनेजमेंट है और मैं बहुत भाग्यशाली हूं हमारे पास ये टीम है. हर मैच महत्वपूर्ण है, हम कल आराम करेंगे और इसके बारे में सोचेंगे.”

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

TRENDING NOW

प्लेयर ऑफ द मैच बने नैब T20 और वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने आठवें गेंदबाज के तौर पर चार विकेट लिए हैं. अफ़ग़ानिस्तान ने आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और नैब उनके आठवें गेंदबाज थे. गुलबदीन के चार शिकारों में मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, डेविड और कमिंस शामिल थे. नैब ने चार विकेट लेने के साथ साथ एश्टन एगर का बेहतरीन कैच भी लपका.