×

UAE में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलना चाहता है अफगानिस्तान

पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमों ने आज तक आपस में कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है.

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Published on - May 24, 2021 12:42 PM IST

अफगानिस्तान की टीम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में सीमित ओवरों सीरीज के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करना चाहता है. इन दोनों देशों ने आज तक कभी भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. हालांकि दोनों ही टीमें इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की प्रतियोगिताओं में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते रहे हैं. अफगानिस्तान ने हालांकि कई बार अपनी टीम को ‘ए’ टीमों के खिलाफ खेलने के लिये पाकिस्तान भेजा है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सूत्रों के अनुसार दोनों बोर्ड ने प्रस्तावित सीरीज को लेकर बातचीत शुरू कर दी है. इस सीरीज में अबुधाबी या दुबई में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी20 मैच खेले जाने का प्रस्ताव है.

सूत्रों ने कहा, ‘अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले सीरीज खेलना चाहता है.’ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी जनवरी में पीसीबी को अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज की व्यवस्था करने के लिए कहा था. उन्होंने मोहम्मद नबी सहित अफगानिस्तान के कुछ सीनियर खिलाड़ियों से मुलाकात के बाद पीसीबी को यह निर्देश दिए थे.

अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने भी इमरान खान से यह अपील की थी कि वह दोनों देशों के बीच सीनियर स्तर पर द्विपक्षीय सीरीज के लिए कुछ करें. सूत्रों की मानें तो पीसीबी चाहता है कि जब पाकिस्तान की टीम अगस्त में वेस्टइंडीज का दौरा करके लौटेगी. तब दोनों देशों के बीच यह सीरीज आयोजित हो सके.

अफगानिस्तान के ज्यादातर खिलाड़ियों की तब यूएई में ही होने की संभावना है. क्योंकि इस दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपनी स्थगित हुई टी20 लीग के बाकी मैचों का आयोजन यहां करना चाहता है. ऐसे में पाकिस्तान की टीम भी यूएई पहुंच जाती है तो अफगानिस्तान के लिए दोनों देशों के बीच सीमित ओवरों की सीरीज को भी अंजाम दिया जा सकता है.

TRENDING NOW

(इनपुट: भाषा)