×

AFG vs PAK: दुबई स्‍टेडियम में अफगानिस्‍तान फैन्‍स ने जबरन घुसने का किया प्रयास ! ICC ने की कार्रवाई

AFG vs PAK: मैच में अफगानिस्‍तान की टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज की.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 30, 2021 2:56 PM IST

पाकिस्‍तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम के फैन्‍स के एक बड़े समूह का बिना टिकट के दुबई क्रिकेट स्‍टेडियम में घुसने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि भीड़ ने जबरन गेट से स्‍टेडियम में प्रवेश करने का प्रयास किया. इस मामले को आईसीसी ने भी बड़ी गंभीरता से लिया और जांच के आदेश दे दिए गए हैं. अफगानिस्‍तान और पाकिस्‍तान के बीच सुपर-12, ग्रुप-बी का मुकाबला शुक्रवार शाम को खेला गया. इस मैच में पाकिस्‍तान ने पांच विकेट से जीत दर्ज की.

आईसीसी ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के बाहर बिना टिकट घुसे अफगान समर्थकों के दुर्व्यवहार की जांच के निर्देश दिये हैं. बताया गया है पाकिस्तान और अफगानिस्तान मुकाबले के लिए 16000 टिकट जारी किये गए थे लेकिन हजारों की संख्या में बिना टिकट के भी प्रशंसक पहुंच गए और स्टेडियम के भीतर घुसने की कोशिश करने लगे.

खेल का संचालन करने वाली संस्‍था आईसीसी ने मामला बढ़ने के बाद इस बाबत बयान जारी कर कहा ,‘‘ दुबई पुलिस और सुरक्षा स्टाफ ने अतिरिक्त बल तैनात करके भीड़ को तितर बितर किया और हालात को संभाला. करीब सात बजे दुबई पुलिस ने सभी दरवाजे बंद करने और किसी को प्रवेश नहीं देने के निर्देश दे दिये थे ताकि स्टेडियम के भीतर हालात नियंत्रण में रहें .’’

TRENDING NOW

आईसीसी ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना के दोहराव से बचने के पूरे उपाय किये जायेंगे. ‘‘ आईसीसी, बीसीसीआई और ईसीबी उन प्रशंसकों से माफी चाहते हैं जो टिकट होते हुए भी भीतर नहीं आ सके. उनसे अनुरोध है कि वे टिकट प्रदाता से संपर्क करें.’’