×

गुलबदीन तोड़ सकते थे क्लीन स्वीप का सपना, रोहित-रिंकू पर पड़ गए थे भारी

गुलबदीन नईब ने 23 गेंद में 55 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और चार छक्के लगाए, गुलबदीन नईब ने मोहम्मद नबी के साथ 56 रन की तेजतर्रार साझेदारी की

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 18, 2024 12:46 AM IST

बेंगलुरु. भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी-20 मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गई. पहली बार दो सुपर ओवर खेला गया, जिसमें दूसरे सुपर ओवर में भारत ने अफगानिस्तान को हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अफगानिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप किया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा के टी-20 करियर के 5वें शतक और रिंकू सिंह के अर्धशतक की बदौलत अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 213 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 212 रन बना दिए. अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नईब ने कमाल की पारी खेली.

आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 19 रन बनाने थे, मुकेश कुमार के ओवर में गुलबदीन की पारी से अफगानिस्तान की टीम ने 18 रन बना दिए. गुलबदीन नईब जब तक बल्लेबाजी कर रहे थे, टीम इंडिया की सांसें अटकी हुई थी, आखिरी ओवर में गुलबदीन नईब ने एक छक्का और एक चौका के साथ 14 रन बनाए.

गुलबदीन नईब ने भारतीय गेंदबाजी को किया तहस-नहस

गुलबदीन नईब ने 23 गेंद में 55 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और चार छक्के लगाए, गुलबदीन नईब ने मोहम्मद नबी के साथ 56 रन की तेजतर्रार साझेदारी की थी, जिसकी वजह से अफगानिस्तान की टीम मुकाबले में बनी रही. इससे पहले गुलबदीन नईब ने दूसरे टी-20 मैच में भी 35 गेंद में 57 रन की पारी खेली थी. अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और चार छक्के लगाए थे.

रोहित शर्मा और रिंकू सिंह की धमाकेदार पारी

अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में रोहित शर्मा ने टी-20 करियर का पांचवां शतक लगाया. टी-20 में पांच शतक लगाने वाले वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा ने 69 गेंद में 121 रन (11 चौके, 08 छक्के) की पारी खेली. इसके अलावा रिंकू सिंह ने 39 गेंद में 69 रन (दो चौका, छह छक्के) बनाए. .

TRENDING NOW