×

अफगानिस्तान के रहमत शाह- शाहिदी ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे के 586 रन के जवाब में अफगानिस्तान ने दो विकेट पर 425 रन बना लिए हैं. रहमत शाह 231 रन और हशमतुल्लाह शाहिदी 141 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 29, 2024 5:24 AM IST

Afghanistan Batters creates History: अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है. जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में दोनों बल्लेबाजों के बीच 361 रन की नाबाद साझेदारी हुई. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अफगानिस्तान के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है. इसके अलावा अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने एक और कीर्तिमान बनाया. खेल के तीसरे दिन अफगानिस्तान का एक भी विकेट नहीं गिरा और टीम ने 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया. पांच साल बाद ऐसा हुआ है, जब टेस्ट में बिना कोई विकेट गंवाए 300 से ज्यादा रन बने हैं. आखिरी बार 2019 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच ब्रिजटाउन में खेले गए मैच में ऐसा देखने को मिला था.

अफगानिस्तान की टीम ने खेल के तीसरे दिन जिम्बाब्वे के 586 रन के जवाब में दो विकेट पर 425 रन बना लिए हैं. रहमत शाह 231 रन और हशमतुल्लाह शाहिदी 141 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अफगानिस्तान की टीम जिम्बाब्वे से 161 रन पीछे है.

रहमत शाह दोहरा शतक लगाने वाले अफगानिस्तान के दूसरे बल्लेबाज

रहमत शाह टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं. इससे पहले 2021 में अबू धाबी में जिम्बाब्वे के खिलाफ शाहिदी ने नाबाद 200 रन की पारी खेली थी.

टेस्ट में अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

टेस्ट में अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (361 रन) का रिकॉर्ड रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी के नाम दर्ज हो गया है. इससे पहले 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ असगर अफ़गान और शाहिदी के बीच 307 रन की साझेदारी हुई थी. जिम्बाब्वे में टेस्ट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड मार्वन अटापट्टू और कुमार संगकारा के नाम है. श्रीलंकाई जोड़ी ने साल 2004 में 438 रन की साझेदारी की थी.