×

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, श्रीलंका को हराकर इमर्जिंग एशिया कप का जीता खिताब

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए इमर्जिंग एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - October 27, 2024 11:36 PM IST

Afghanistan win Emerging Asia Cup: अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया है. दरअसल, इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में आज अफगानी टीम ने इतिहास रचते हुए श्रीलंका को हरा दिया है.

इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने पहली बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. एशिया कप के फाइनल में अफगानी टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ने कमाल का प्रदर्शन किया और एकतरफा अंदाज में जीत अर्जित की.

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास

अफगानिस्तान का यह पहला एशिया कप का खिताब है. मुकाबले में जीत दर्ज करते ही अफगानिस्तान टीम ने जमकर खुशियां मनाई. खिताबी मुकाबले की बात करें तो मैच में श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए.

अफगानिस्तान के लिए बिलाल सामी और अल्लाह गजनफर ने शानदार गेंदबाजी की. बिलाल ने श्रीलंका के 3 विकेट अपने नाम किए तो गजनफर ने 2 सफलता अर्जित की.

बल्लेबाजी में अटल ने किया कमाल

गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी अफगानिस्तान का प्रदर्शन शानदार रहा. टीम के सलामी बल्लेबाज सेदिक्वल्लाह अटल ने 55 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 रन की नाबाद पारी खेली. अटल अंत तक क्रीज पर बने रहे और टीम को ऐतिहासिक खिताब दिलाया. टीम की जीत के बाद अफगानिस्तान में जश्न का माहौल है. फैंस भी अफगानिस्तान की टीम को बधाई दे रहे हैं.