Akhilesh Tripathi
पत्रकारिता में करियर की शुरुआत आर्यन टीवी (पटना) से हुई, फिर ईनाडु डिजीटल (ईटीवी हैदराबाद) में लगभग एक साल का ...Read More
Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 6, 2025 2:36 PM IST

UAE VS AFG: अफगानिस्तान की टीम को शुक्रवार को टी20 ट्राई सीरीज मे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पर चार रन की रोमांचक जीत दर्ज की. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 170 रन बनाए, इसके जवाब में यूएई एक समय टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल करने के करीब पहुंच गया था लेकिन आखिर में उसकी टीम पांच विकेट पर 166 रन ही बना सकी.
अफगानिस्तान की टीम इस जीत के साथ ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंच गई है, जहां टीम का सामना सात सितंबर को पाकिस्तान के साथ होगा.
यूएई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी, फरीद अहमद की ओवर की पहली गेंद पर आसिफ खान ने चौका लगा दिया। दूसरी गेंद पर छक्का लग गया. आखिरी 4 गेंद पर 7 रन चाहिए थे, ओवर की तीसरी गेंद पर दो रन बने, आखिरी 3 गेंद पर 5 रन चाहिए थे, यहां मैच यूएई के हाथ में था। लेकिन, ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर रन नहीं बना, अब आखिरी गेंद पर 5 रन की जरूरत थी, फरीद अहमद ने आसिफ को विकेटकीपर गुरबाज के हाथों आउट करा दिया और अफगानिस्तान को 4 रन से जीत दिला दी. आसिफ खान 28 गेंद में 40 रन की पारी खेलकर आखिरी बॉल पर आउट हुए.
इस तरह से इस टूर्नामेंट में लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करने का सिलसिला भी जारी रहा. पाकिस्तान और अफगानिस्तान में तीन-तीन बार अपने स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया. यूएई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने सभी चार मैच गंवाए. अफ़ग़ानिस्तान ने फ़ाइनल से पहले कप्तान राशिद ख़ान समेत छह खिलाड़ियों को आराम दिया.
Afghanistan overcame the UAE challenge to complete its third Victory in the Tri-Nation Series
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 5, 2025
Kabul: September 5, 2025: AfghanAtalan, banking on a fine all-round performance, went past the UAE by 4 runs in a nail-biting encounter to complete their third successive victory in the… pic.twitter.com/DkZndubsfm
इससे पहले 171 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की शुरुआत शानदार रही, सलामी बल्लेबाजों अलीशान शराफू और कप्तान मुहम्मद वसीम ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े, लेकिन, अफगानिस्तान की तरह यूएई का मध्यक्रम भी फ्लॉप रहा, इसका प्रभाव रन गति पर पड़ा. सलामी बल्लेबाजों कप्तान वसीम ने 29 गेंद पर 44 रन और शराफू ने 23 गेंद पर 27 बनाए थे, जोहेब खान ने 19 गेंद पर 23 जबकि हर्षित कौशिक 12 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे.
इससे पहले, अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने टीम को मजबूत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 12 ओवर में 98 रन की साझेदारी की, इस समय ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान का स्कोर 190 के करीब जाएगा, लेकिन, अफगानिस्तान का मध्यक्रम रन गति को नहीं बढ़ा सका और टीम 4 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना सकी, करीम जन्नत ने 28, गुलाबदीन नईम ने 20 और अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 14 रन बनाए. अफगानिस्तान मैच में राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ियों के बगैर उतरा था। अफगान टीम की कप्तानी इब्राहिम जादरान कर रहे थे.
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.
