×

अफगानिस्तान की टीम करेगी श्रीलंका का दौरा, तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी

अफगानिस्तान की टीम 22 नवंबर को श्रीलंका पहुंचेगी. 25 नवंबर को वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. सभी मैच कैंडी के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - October 18, 2022 10:28 AM IST

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग 2023 के तहत अफगानिस्तान क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप के बाद श्रीलंका का दौरा करेगी. अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया है.

अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाली वनडे सीरीज पहले फरवरी 2023 में खेली जानी थी, मगर उसे अब नवंबर में खेला जाएगा. सीरीज को नए कार्यक्रम में स्थानांतरित कर दिया गया क्योंकि दोनों देशों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर ने बदलाव किया है।

अफगानिस्तान की टीम 22 नवंबर को श्रीलंका पहुंचेगी. 25 नवंबर को वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. सभी मैच कैंडी के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.

सीरीज का शेड्यूल:

25 नवंबर- पहला वनडे

27 नवंबर- दूसरा वनडे

30 नवंबर- तीसरा वनडे

बता दें कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग 2023 के प्वाइंट्स टेबल में अफगानिस्तान की टीम सातवें और श्रीलंका की टीम 10वें नंबर पर है.

TRENDING NOW

इनपुट- आईएएनएस