×

SL VS AFG: चाचा-भतीजे की जोड़ी ने मचाया धमाल, श्रीलंका के खिलाफ शतकीय साझेदारी

Ibrahim Zadran and Noor Ali Partnership: अफगानिस्तान के लिए खेलते हुए चाचा-भतीजे की जोड़ी ने शतकीय साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी कराई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 4, 2024 9:58 PM IST

कोलंबो. श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम एकमात्र टेस्ट मैच में आमने-सामने है. श्रीलंका की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 241 रन की मजबूत बढ़त हासिल की है, मगर दूसरी पारी में अफगानिस्तान ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ एक विकेट पर 199 रन बनाकर श्रीलंका को तगड़ा जवाब दिया है. अफगानिस्तान के चाचा-भतीजे की जोड़ी ने शतकीय साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई.

चाचा-भतीजे की जोड़ी ने की शतकीय साझेदारी

अफगानिस्तान के लिए पारी की शुरुआत इब्राहिम जादरान और नूर अली जादरान ने की.नूर अली इब्राहिम जादरान के चाचा हैं और एक दिन पहले ही उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया है. इब्राहिम जादरान ने ही चाचा को डेब्यू कैप दिया था. दूसरी पारी में दोनों ने 106 रन की साझेदारी की. नूर अली अर्धशतक से चूक गए और 47 रन की पारी खेलकर आउट हुए. मगर इस शतकीय साझेदारी से अफगानिस्तान ने मैच में वापसी की है. पहली पारी में दोनों के बीच कोई साझेदारी नहीं हो सकी थी, इब्राहिम जादरान दूसरी ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए थे.

TRENDING NOW

इब्राहिम जादरान ने जड़ा शतक

इब्राहिम जादरान ने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इब्राहिम जादरान 101 रन (217) बनाकर नाबाद हैं. उनका साथ देने उतरे रहमत शाह भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. रहमत शाह भी अपने अर्धशतक (46) के करीब हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच 93 रन की नाबाद साझेदारी हो चुकी है. अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका से सिर्फ 42 रन पीछे है.