देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में अफगानिस्तान-आयरलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच को बारिश के चलते रद्द कर दिया गया है। 4 बजकर 40 मिनट पर शुरू हुई बारिश 8 बजे तक भी नहीं रुकी, जिसके चलते मैच आगे नहीं खेला जा सका। इससे पहले बारिश की वजह से ही अफगानिस्तान की पारी को 48.3 ओवर में बने 250/7 के स्कोर पर रोका गया था।
ये भी पढ़ें: हैदराबाद वनडे : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 236 रनों पर रोका
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान टीम ने हजरतुल्लाह जजई के अर्धशतक के दम पर 250 रन का स्कोर बनाया। जजई ने जावेद अहमदी के साथ पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े। 43 गेंदो पर 67 रनों की पारी खेलकर जजई 16वें ओवर में एंडी मैकब्रीन का शिकार बने। उसके बाद उनके जोड़ीदार अहमदी भी 22 रन बनाकर जॉर्ज डॉकरेल के ओवर में आउट हो गए।
92 रन पर दो विकेट गिरने के बाद रहमत शाह ने हशमतुल्ला शाहिदी के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े। रहमत शाह ने 66 गेंदो पर 54 रन बनाए और शाहिदी ने 78 गेंदो पर 52 रन जड़े। अर्धशतक पूरा करने के बाद रहमत शाह जॉर्ज डॉकरेल का शिकार बनें। जिसके बाद कप्तान असगर अफगान (8) और मोहम्मद नबी (24) सस्ते में आउट हुए। 45वें ओवर में शाहिदी के बॉयड रैंकिन के खिलाफ कैच आउट होने के बाद अफगानिस्तान टीम ने छठां विकेट खोया।
ये भी पढ़ें: मंदीप सिंह ने जड़ा अर्धशतक, पंजाब ने रेलवे को 3 विकेट से हराया
46वें ओवर में नायब (3) के आउट होने के बाद राशिद खान (11*) और इकराम अली खिल (5*) क्रीज पर थे, जब बारिश शुरू हुई। जिसके चलते खेल को रोकना पड़ा लेकिन जब लंबे इंतजार के बाद भी बारिश नहीं रुकी तो पहली पारी को 250/7 (48.3) पर ही खत्म किया गया।
आयरलैंड की ओर से जॉर्ज डॉकरेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। एंडी मैकब्रीन ने दो विकेट लिए, जबकि बॉयड रैंकिन और सिमी सिंह को एक-एक सफलता मिली।