×

AFG vs ZIM, 1st T20I: रहमानुल्लाह गुरबाज के तूफान में उड़ा जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान ने 48 रन से जीता मैच

AFG vs ZIM, 1st T20I: रहमानुल्लाह गुरबाज के तूफान में उड़ा जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान ने 48 रन से जीता मैच

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 18, 2021 3:36 PM IST

Afghanistan vs Zimbabwe, 1st T20I: अफगानिस्तान-जिम्बाब्वे के बीच आबु धाबी में पहला टी20 मैच खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान ने 48 रन से जीत दर्ज कर 3 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है.

शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 5 विकेट खोकर 198 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने करीम जनत के साथ पहले विकेट के लिए 8 ओवरों में 80 रन की साझेदारी की. करीम 22 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

इसके बाद गुरबाज ने कप्तान असगर अफगान के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर की ओर ला दिया. गुरबाज 45 बॉल में 7 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 87 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद असगर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 38 गेंदों में 8 बाउंड्री की मदद से 55 रन अफगानिस्तान के खाते में जोड़े, जिसकी मदद से टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया. विपक्षी टीम की ओर से रिचर्ड नगर्वा और ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2-2 विकेट झटके.

TRENDING NOW

इसके जवाब में जिम्बाब्वे निर्धारित ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 150 रन ही बना सकी. जिम्बाब्वे की ओर से सलामी बल्लेबाज तिनाशे कामनुहुकामवे ने सर्वाधिक 37 रन की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान सीन विलियम्सन और सिकंदर रजा ने 22-22 रन टीम के खाते में जोड़े, लेकिन जीत नहीं दिला सके. अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान ने सबसे अधिक 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि फरीद मलिक और करीम जनत ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.