×

बीसीसीआई के मना करने के बाद, श्रीलंका से डे-नाइट टेस्ट खेलेगा ऑस्ट्रेलिया

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डे-नाइट टेस्ट खेलने से इंकार कर दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - May 8, 2018 6:23 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के ऑस्ट्रेलिया दौर पर डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने से मना करने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अगले साल ब्रिस्बेन में श्रीलंका के साथ गाबा के मैदान पर डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगा। सीए ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। बीसीसीआई ने सोमवार को सीए को पत्र लिखकर इस साल के अंत में होने वाली टेस्ट सीरीज में दिन-रात टेस्ट मैच खेलने के लिए मना कर दिया था।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/rohit-sharma-not-a-fan-of-gifted-tag-because-i-have-worked-hard-for-my-abilities-710024″][/link-to-post]

सीए के प्रवक्ता ने कहा, “हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि हमें बीसीसीआई से पत्र मिला है जिसमें उन्होंने ऐडिलेड में दिन-रात टेस्ट मैच खेलने से मना कर दिया है। हम जानते हैं कि ऐडिलेड के कुछ प्रशंसक निराश होंगे। हम जानते हैं कि ऐडिलेड टेस्ट कितना मशहूर है। हम हर गर्मी के सीजन में एक डे-नाइट टेस्ट मैच का आयोजन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसलिए हम जनवरी में गाबा में श्रीलंका के साथ इस फॉर्मेट में टेस्ट मैच खेलेंगे।”

TRENDING NOW

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नियमों के अनुसार मेजबान देश मेहमान देश की मंजूरी से डे-नाइट टेस्ट मैच की मेजबानी कर सकता है। ये मैच गुलाबी गेंद से खेला जाता है। भारत ने कहा है कि वो पारंपरिक लाल गेंद से ही मैच खेलेगी। भारत उन दो देशों में शामिल हैं जिसने डे-नाइट में टेस्ट मैच खेलने के लिए अभी तक अपनी मंजूरी नहीं दी है। भारत के अलावा बांग्लादेश भी इसमें शामिल है।