×

शाहिद अफरीदी के बाद जावेद मियांदाद ने दी भारत को धमकी

मियांदाद ने कहा हम तो तैयार बैठे हैं इन चीजों के लिए। पाकिस्तान का बच्चा-बच्चा चाहता है कि अगर उसे मौत मिले, शहादत मिले तो इस तरह मिले

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 4, 2016 11:35 AM IST

जावेद मियांदाद से पहले शाहिद अफरीदी और इमरान खान उगल चुके रहैं भारत के खिलाफ जहर  © Getty Images
जावेद मियांदाद से पहले शाहिद अफरीदी और इमरान खान भी उगल चुके रहैं भारत के खिलाफ जहर © Getty Images

ऐसा लगता है पाकिस्तान के क्रिकेटर्स में भारत को धमकाने की होड़ लग गई है। पहले इमरान खान, फिर शाहिद अफरीदी और अब जावेद मियांदाद। जावेद मियांदाद ने भारत के खिलाफ जहरीला बयान दिया है। भारत के कड़े कदम पर मियांदाद भारत के पीएम नरेंद्र मोदी पर बरस पड़े। जावेद मियांदाद ने कहा ‘हम तो तैयार बैठे हैं इन चीजों के लिए। पाकिस्तान का बच्चा-बच्चा चाहता है कि अगर उसे मौत मिले, शहादत मिले तो इस तरह मिले। मैं खुद भी इसके लिए बिलकुल तैयार हूं। भारत को तो जैसे को तैसा वाले अंदाज में जवाब देने की जरूरत है। भारत बहुत डरी हुई कौम है। भारत की कोई सेना भी नहीं है।’

मियांदाद ने भारत में बहुत क्रिकेट खेली है। ये वही मियांदाद हैं जिन्होंने शारजहां में चेतन शर्मा के आखिरी ओवर में छक्का लगाया था। मियांदाद की मजबूरी भी समझ सकते हैं, मियांदाद पाकिस्तान में रहते हैं, दाऊद के रिश्तेदार भी हैं। ऐसे में मियांदाद से ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है।

 

TRENDING NOW

इसले पहले शाहिद अफरीदी भी अपने बयान में कह चुके हैं कि पाकिस्तानी सेना के आगे पठान खड़े होते हैं, सभी बॉर्डर की सुरक्षा भी पठान ही करते हैं। शाहिद अफरीदी से पहले इमरान खान ने भी भारत को धमकाते हुए कहा था कि अगर भारत ऐसा ही चाहता है तो पाकिस्तान एकजुट है और किसी भी हमले के लिए पाकिस्तानी सेना के साथ खड़े हैं। हर पाकिस्तानी नवाज शरीफ की तरह कायर नहीं है।