×

बॉक्सिंग डे टेस्ट में अब भारत से नहीं बल्कि इस टीम के खिलाफ खेलेगी दक्षिण अफ्रीका!

बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका जिम्बाब्वे को बुला सकती है।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - September 20, 2017 9:45 AM IST

© AFP
© AFP

जनवरी में भारत को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। ऐसे में क्रिकेट साउथ अफ्रीका इस सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा जल्दी ही कर सकती है। टीम इंडिया को इस सीरीज में चार टेस्ट, तीन वनडे और 3 टी20I खेलने हैं। इस बारे में दोनों बोर्डों ने सहमति कुछ समय पहले दी थी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने पहले उम्मीद की थी कि यह सीरीज दोनों टीमों के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट (26 दिसंबर) से शुरू हो जाएगी लेकिन जब भारत ने इसी दौरान श्रीलंका के खिलाफ अपने घरेलू सीरीज के कार्यक्रम के बारे में बताया तो बॉक्सिंग डे टेस्ट का आयोजन असंभव हो गया।

बीसीसीआई की शर्तें सबसे बड़ा अड़ंगा: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की सीरीज 24 दसंबर को खत्म होगी। और जैसा कि बीसीसीआई चाहती है कि सीरीज के बाद उसके खिलाड़ी कुछ दिनों तक भारत में ही रहें और दक्षिण अफ्रीका में कम से कम एक अभ्यास मैच खेलें तो ऐसे में 2 जनवरी से शुरू होने जा रहा न्यू ईयर टेस्ट भी नहीं हो पाएगा। ऐसे में लगता है कि दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट कुछ दिनों बाद न्यूलैंड्स में खेला जा सकेगा। जैसा कि दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट मैचों में मेजबानी 1 मार्च से करनी है। ऐसे में भारत के दौरे को इतने कम समय में कैसे समाप्त किया जाएगा? यह एक चुनौती है।

TRENDING NOW

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए किसी अन्य टीम की तलाश कर रहा है सीएसए: जैसा कि टीम इंडिया बॉक्सिंग डे टेस्ट में नहीं खेलने वाली ऐसे में क्रिकेट साउथ अफ्रीका किसी ऐसी टीम की तलाश में है जो बॉक्सिंग डे टेस्ट उसके साथ खेल सके। खबरे हैं कि जिम्बाब्वे क्रिकेट से उनकी बातचीत चल रही है लेकिन अंतिम निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है। अन्य टीमें जो उपलब्ध रहेंगी वे हैं वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और आयरलैंड। वैसे एकमात्र टेस्ट के लिए अगर किसी को बुलाना है तो जिम्बाब्वे सबसे अच्छा विकल्प रहेगा।