×

एजाज पटेल जैसे गेंदबाज भारत के हर क्लब में होते हैं, मोहम्मद कैफ ने साधा निशाना

एजाज पटेल ने मुंबई टेस्ट में 11 विकेट लेकर भारतीय टीम की हार में अहम भूमिका निभाई. लेकिन पूर्व भारतीय बल्लेबाज की नजर में एजाज पटेल कोई क्वॉलिटी गेंदबाज नहीं है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - November 5, 2024 2:15 PM IST

नई दिल्ली: एजाज पटेल ने भारत को हमेशा परेशान किया है. पिछली बार जब न्यूजीलैंड ने भारत का दौरा किया था तब बाएं हाथ के इस स्पिनर ने पारी में 10 विकेट लेने कारनामा किया था. और इस बार भी वह तीन मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. भारत को न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया. पहली बार भारतीय टीम अपने घर पर तीन या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का शिकार हुई है. कीवी स्पिनर्स के सामने विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल संघर्ष करते दिखे. एजाज ने सीरीज में 15 विकेट लिए हालांकि इसमें से 11 उन्होंने वानखेड़े पर ही लिए. इस बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने एजाज पटेल को एक क्वॉलिटी गेंदबाज मानने से इनकार कर दिया.

स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कैफ ने कहा एजाज को बेहतरीन गेंदबाज मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस क्वॉलिटी के गेंदबाज भारत के हर क्लब में खेलते मिल जाते हैं. कैफ ने एजाज के 11 विकेट लेने के पीछे भारतीय बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया.

कैफ ने कहा, ‘एजाज पटले ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. अगर आप पिच मैच को देखें तो उन्होंने दो फुल टॉस फेंकी, दो शॉर्ट बॉल फेंकी और दो लेंथ बॉल फेंकी. लेकिन वह इसके बाद भी विकेट लेने में कामयाब रहे.’

कैफ भारतीय बल्लेबाजों पर खूब बरसे. वह इस बात से नाराज थे कि उन्होंने न्यूजीलैंड के पार्ट-टाइम स्पिनर ग्लेन फिलिप्स को मुंबई टेस्ट में चार विकेट हासिल करने दिए.

उन्होंने कहा, ‘ग्लेन फिलिप्स एक पार्ट-टाइम गेंदबाज है. उसे नहीं पता कि अच्छी गेंदें कैसे फेंकनी हैं. हम पार्ट-टाइमर गेंदबाजों से हारे हैं न कि क्वॉलिटी स्पिनर्स से. लोगों को कहने दीजिए कि एजाज पटेल ने वानखेड़े पर 22 विकेट लिए हैं. वह गेंद को सही तरीके से लैंड भी नही करवा सकते हैं. एजाज पटेल ने एक ओवर में सिर्फ दो अच्छी गेंदें फेंकी और उसे विकेट मिल गए. आखिरी टेस्ट में हार शर्मनाक है. मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड के पास कोई गेंदबाज नहीं था.’

TRENDING NOW

कैफ ने न्यूजीलैंड के सिर्फ एक गेंदबाज मिशेल सैंटनर की तारीफ की. सैंटनर ने पुणे टेस्ट में 11 विकेट हासिल किए. हालांकि चोट के चलते वह सीरीज के आखिरी टेस्ट में नहीं खेले थे. उन्होंने कहा, ‘सैंटनर ने अच्छी गेंदबाजी की. पुणे में उन्होंने जो गेंदबाजी की वह टेस्ट मैच की क्लासिक गेंदबाजी थी.’