×

राजस्थान रॉयल्स से अलग होंगे अजिंक्य रहाणे, इस टीम के साथ जुड़ेंगे

भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे 2011 से राजस्थान टीम के साथ हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 14, 2019 10:28 AM IST

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने अगले इंडियन प्रीमियर लीग सीजन के लिए एक और सीनियर क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे को स्काड में शामिल किया है। आईपीएल ट्रेड विंडो के आखिरी दिन (14 नवंबर) को राजस्थान रॉयल्स ने रहाणे को दिल्ली के साथ ट्रेड किया है।

चार करोड़ के प्राइस टैग वाले रहाणे के बदले दिल्ली टीम के दो खिलाड़ी राजस्थान फ्रेंचाइजी में शामिल होंगे।

दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा था, “हां, प्रक्रिया जारी है और हम करार पर पहुंचने से पहले किंग्स इलेवन पंजाब के निदेशक हस्ताक्षर का इंतजार कर रहे हैं। टीम प्रबंधन का मानना है कि जिस तरह की विकेटों पर हमने घर में खेला था उसे देखते हुए वह एक अहम भूमिका निभा सकते हैं।”

दिल्ली कैपिटल्स की टीम रहाणे के बदले में मयंक मारकंडे और राहुल तेवतिया को राजस्थान रॉयल्स को देगी। राजस्थान रॉयल्स के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “हां, हम दिल्ली कैपिटल्स के हाथों ट्रेड कर रहे हैं और हम मारकंडे और तेवतिया को हासिल करेंगे। लेकि इस पर भी अभी अंतिम मूंजरी मिलना बाकी है।”

रहाणे दिल्ली टीम में युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कप्तानी में भारतीय टीम के अपने साथी खिलाड़ियों अश्विन, शिखर धवन और हनुमा विहारी के साथ खेंलेंगे।

रिषभ पंत को विकेटकीपिंग में सुधार करने की जरूरत: नयन मोंगिया

TRENDING NOW

बता दें कि रहाणे साल 2011 से राजस्थान फ्रेंचाइजी के साथ हैं। उन्होंने साल 2018 के आईपीएल सीजन में दो साल के बैन के बाद वापसी कर रही राजस्थान टीम की कप्तानी भी की थी। हालांकि उसके अगले सीजन में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ के लौटने पर रहाणे को कप्तानी से हटा दिया गया था।