×

NZ सीरीज से पहले गरजा अजिंक्य रहाणे का बल्ला, सरफराज-अय्यर ने भी दिखाया दम

मुंबई ने वर्षा से बाधित ईरानी कप मैच के पहले दिन शेष भारत के खिलाफ चार विकेट पर 237 रन बनाए. पहले दिन मुंबई के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - October 1, 2024 10:18 PM IST

लखनऊ. टीम इंडिया से लगातार बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे का बल्ला एक बार फिर गरजा. मुंबई की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ दमदार पारी खेली और वह शतक के करीब पहुंच गए हैं. रहाणे के अलावा सरफराज खान और श्रेयस अय्यर ने भी दमदार पारी खेली. इन प्लेयर्स ने ईरानी कप में अपने बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए अपनी दावेदारी भी की है.

अजिंक्य रहाणे 86 रन (197 गेंद) बनाकर नाबाद हैं, जिससे मुंबई ने वर्षाबाधित ईरानी कप मैच के पहले दिन शेष भारत के खिलाफ चार विकेट पर 237 रन बनाए.

रहाणे ने अय्यर के साथ शतकीय साझेदारी की

भारत के लिये 85 टेस्ट में 5000 से अधिक रन बना चुके रहाणे के अलावा श्रेयस अय्यर ने 84 गेंद में 57 और सरफराज खान ने 88 गेंद में 54 रन बनाए. शेष भारत के लिये मुकेश कुमार ने तीन और यश दयाल ने एक विकेट लिया, बारिश की वजह से मंगलवार को सिर्फ 68 ओवर ही फेंके जा सके. रहाणे और अय्यर ने चौथे विकेट के लिये 102 रन की साझेदारी की. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर रहाणे और सरफराज 98 रन की साझेदारी करके क्रीज पर थे,

अपने करियर में 12 टेस्ट शतक और 40 प्रथम श्रेणी शतक जड़ चुके रहाणे ने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया है. सरफराज बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में टीम का हिस्सा थे, मगर उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिल सका था, वहीं श्रेयस अय्यर भी लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं.

क्या होगी टीम इंडिया में वापसी ?

अजिंक्य रहाणे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में उन्होंने खूब रन बनाए. उन्होंने वनडे कप टूर्नामेंट में 10 मैचों में 378 रन बनाए. इसके अलावा, काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2 की 6 पारियों में उन्होंने 202 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल था.उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. ईरानी कप में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने टीम इंडिया में वापसी का दरवाजा एक बार फिर से खटखटाया है.

TRENDING NOW

16 अक्टूबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है, इस सीरीज से पहले इन प्लेयर्स ने कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम मैनेजमेंट की टेंशन भी बढ़ा दी है, अब देखना होगा कि टीम मैनजमेंट क्या फैसला लेता है. रहाणे के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी टीम इंडिया में वापसी के लिए अपनी दावेदारी पेश की है.