×

एकमात्र मैच खेलने वाले इंग्लिश खिलाड़ी को 50 साल बाद टेस्ट क्रिकेटर का दर्जा मिला

एलेन जोन्स ने 1970 में इंग्लैंड के लिए विश्व एकादश के खिलाफ इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट मैच खेला

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 17, 2020 7:14 PM IST

इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए एकमात्र टेस्ट खेलने वाले पूर्व बल्लेबाज एलेन जोन्स को आखिरकार 50 साल बाद टेस्ट क्रिकेटर का दर्जा मिला।

जोन्स ने 1970 में विश्व एकादश के खिलाफ इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट मैच खेला था लेकिन उसके बाद उनका टेस्ट स्टेटस छीन लिया गया था।

टेस्ट क्रिकेटर का दर्जा मिलने पर जोन्स ने कहा, “इंग्लैंड का नंबर 696 होना, अब मेरे साथ हमेशा रहेगा। ये फिट बैठती है। अब मैं हेलमेट का इंतजार कर रहा हूं।”

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अब 81 साल के जोन्स को औपचारिक रूप से 696वें नंबर के टेस्ट क्रिकेटर के रूप में शामिल किया है। मौजूदा लॉकडाउन पाबंदियों के कारण जोन्स को कैप सौंपने का कार्यकम वीडियो लिंक के जरिए हुआ।

TRENDING NOW

जोन्स ने प्रथम श्रेणी में 36,049 रन बनाए हैं जो आाईसीसी से स्वीकृत टेस्ट में नहीं खेलने वाले किसी बल्लेबाज के सर्वाधिक प्रथम श्रेणी रन हैं।