×

एलिस्टर कुक ने की इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

भारत खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद वह क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 3, 2018 5:07 PM IST

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। भारत खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद वह क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

कुक ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा- मैंने वो सबकुछ हासिल किया जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की थी। इतने लंबे समय तक खेलने के लिए खुद को काफी भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।

सबसे खास बात यह है कि कुक ने 21 साल की उम्र में 2006 में भारत के खिलाफ ही टेस्ट प्रारूप में पदार्पण किया था। उन्होंने अपने करियर में अब तक 160 टेस्ट मैचों में 12,254 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं। इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी उनके टेस्ट रनों और शतकों के करीब नहीं पहुंचा है।

उन्होंने कहा, “पिछले कुछ माह से काफी सोच विचार के बाद मैंने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अपने संन्यास की घोषणा करने का फैसला लिया है। अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ भविष्य में ड्रेसिंग रूम साझा न करने का विचार जानने के बाद भी मेरे लिए यह फैसला लेना मुश्किल था, लेकिन यही सही समय है।”

कुक ने साल 2006 में नागपुर टेस्ट में भारत के खिलाफ खेलते हुए टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। इस मैच की पहली पारी में 60 जबकि दूसरी में उन्होंने 104 रन की नाबाद पारी खेली थी।  33 साल के कुक ने इंग्लैंड की तरफ से 92 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 3204 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम कुल 5 शतक हैं।

इस सीरीज में बल्ले से नाकाम रहे कुक ने कुल चार मुकाबलों में महज 109 रन ही बनाए हैं।

TRENDING NOW