×

एलिस्‍टर कुक की भारत के खिलाफ इस पारी को ब्रॉड ने बताया सर्वश्रेष्‍ठ

ओवल टेस्‍ट के बाद एलिस्‍टर कुक टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले लेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 9, 2018 5:05 PM IST

ओवल टेस्‍ट के अंत के साथ भारतीय टीम के इंग्‍लैंड दौरे का भी अंत हो जाएगा। ये मैच इंग्‍लैंड के दिग्‍गज बल्‍लेबाज एलिस्‍टर कुक के करियर का भी आखिरी टेस्‍ट मैच होगा। कुक इंग्‍लैंड के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्‍होंने टेस्‍ट में 12 हजार से ज्‍यादा रन बनाए हैं।

मौजूदा टेस्‍ट सीरीज के दौरान भले ही एलिस्‍टर कुक का प्रदर्शन खास नहीं रहा हो, लेकिन साल 2006 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले कुक का भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज एलिस्‍टर कुक ने कुक के शानदार करियर को अपने तरीके से याद किया।

डेली मेल से बातचीत के दौरान स्‍टुअर्ट ब्रॉड से पूछा गया कि उन्‍हें कुक की कौन सी पारी बेहद पसंद है। इसपर ब्रॉड ने कहा, “साल 2011 में एलिस्‍टर कुक ने एजबेस्‍टन क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ 294 रनों की पारी खेली थी। ये पारी मुझे बेहद पसंद है क्‍योंकि कुक की बेहतरीन बल्‍लेबाजी के कारण मुझे ढ़ाई दिन तक पवेलियन में आराम करने का मौका मिला था।”

स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, “अगर कुक की बेहद मजेदार पारी की बात की जाए तो मेरी पसंदीदा पिछले साल गर्मियों में उनका पाकिस्‍तान के खिलाफ शतक है।” बता दें कि साल 2006 में एलिस्‍टर कुक ने नागपुर में खेले गए मुकाबले में अपने टेस्‍ट करियर की शुरुआत की थी। उन्‍होंने पहली पारी में 60 तो दूसरी पारी में शतक जड़ा था।

TRENDING NOW

ब्रॉड ने कहा, “कुक ऐसा खिलाड़ी है जो अपने करियर में लगातार 159 टेस्‍ट मैच खेल चुका है। उनका करियर बेहद शानदार रहा है। कठिन परिस्थितियों में वो हमेशा काम आए हैं और टीम को संकट से निकालने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है।”