×

IPL 2023: 'इम्पैक्ट प्लेयर' रूल के आने से RCB में खुशी की लहर, हेसन बोले- ये बड़ी भूमिका निभायेंगे

IPL 2023 में पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 25, 2023 9:16 PM IST

बेंगलुरू। IPL 2023 का 31 मार्च से आगाज होने जा रहा है जिसमें इस बार कुछ नए नियम जोड़े गए हैं. इनमें एक नियम ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ का भी है जो मुकाबलों में रोमांच का स्तर नई ऊचाईयों पर ले जा सकता है. इस नियम के आने से खिलाड़ी ही नहीं कोचिंग स्टाफ भी काफी खुश नजर आ रहा है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन को नया ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम काफी पसंद आया है और उन्हें लगता है कि इसके कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी चरण में आल राउंडर बड़ी भूमिका निभायेंगे. मैचों को और दिलचस्प बनाने के मकसद से लाये गये इस ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम के अंतर्गत एक बल्लेबाज या एक गेंदबाज को मैच की परिस्थिति के हिसाब से खेल के दौरान कभी भी बदला जा सकता है.

हेसन ने आरसीबी के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किये गये के वीडियो में कहा, ‘‘हमने खिलाड़ियों की नीलामी से पहले इस नियम के बारे में सुना इसलिये हमने इसे देखा और सोचा कि हम इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा कैसे उठा सकते हैं. इसमें संभावना है कि आल राउंडर बड़ी भूमिका निभायेंगे. वैसे इसमें कुछ रणनीति शामिल है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह काफी पसंद आया. आप किसी भी समय खिलाड़ी को शामिल कर सकते हो. ’’

टीमें आगामी आईपीएल में वाइड और नो बॉल के लिए भी रिव्यू ले सकती हैं जिसे हेसन ने एक स्वागत योग्य कदम करार दिया. उन्होंने कहा, “यह पहले से ही WPL में इस्तेमाल किया जा रहा है, मुझे लगता है कि जितना अधिक लोग इसके आदी हो जाते हैं उतना ही सहज रूप से वे चुनौती देने लगेंगे, मुझे लगता है कि यह एक अच्छा नियम है।”

TRENDING NOW

IPL 2023 में पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. वहीं, RCB की टीम अपने अभियान का आगाज मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2 अप्रैल को बेंगलुरु में करेगी.