×

चैंपियन के तौर पर IPL से हुई विदाई तो भावुक हो गए अंबाति रायुडू, देखें PHOTOS

अपने आखिरी मैच में अंबाती रायुडू ने बल्ले से अहम योगदान दिया. उन्होंने 8 गेंद में एक चौके और दो छक्के के साथ 19 रन बनाये.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: May 30, 2023, 10:09 AM (IST)
Edited: May 30, 2023, 11:44 AM (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) लीग के इतिहास में शायद ही किसी खिलाड़ी को अंबाती रायुडू जैसी विदाई नसीब हुई हो. चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार IPL खिताब अपने नाम किया और इसी के साथ अंबाती रायुडू के IPL करियर का शानदार अंत हो गया. रायुडू ने IPL फाइनल से पहले ही ऐलान कर दिया था कि ये खिताबी मुकाबला उनका आखिरी IPL मैच होगा. रायुडू का रिटायरमेंट किसी फिल्म की स्क्रिप्ट जैसा रहा. ऐसा लगा कि टीम के कप्तान धोनी अपने खिलाड़ी को ट्रॉफी के साथ विदा करके ही दम लेगे और हुआ भी ऐसा ही.

चेन्नई की जीत के बाद जब BCCI प्रेसिडेंट रॉजर बिन्नी और जय शाह ने ट्रॉफी उठाकर धोनी की ओर बढ़ाई तो ‘थाला’ पीछे हट गए और अपने साथी अंबाती रायुडू और रवींद्र जडेजा को आगे कर दिया. इससे एक बार फिर साबित हो गया कि आखिर क्यों धोनी सबके चहेते हैं.

चैंपियन बनने के बाद रायुडू ने अपनी इस विदाई को शानदार बताया. उन्होंने कहा, “यह एक परीकथा का अंत है और मैं इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकता था. ये अविश्वसनीय है, वास्तव में भाग्यशाली है कि कुछ महान टीमों में खेला हूं.”

रायुडू ने कहा, “ये जीत कुछ ऐसी है जिसे मैं अपने पूरे जीवन याद रखूंगा, पिछले 30 सालों की कड़ी मेहनत के लिए, खुश हूं कि ये इस पड़ाव पर खत्म हुआ. मैं इस पल को अपने परिवार और अपने पिता को धन्यवाद देना चाहता हूं, उनके बिना मैं आज यहां नहीं होता.” बता दें, अंबाती रायुडू अपने आखिरी मैच में IPL खिताब जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.

जडेजा के बल्ले से जैसे ही चौके के रुप में विनिंग शॉट निकला तो रायुडू टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ मैदान की ओर दौड़ पड़े. इस दौरान उनके आंखों में आंसू साफ देखे जा सकते थे.

 

अपने आखिरी मैच में अंबाती रायुडू ने बल्ले से अहम योगदान दिया. उन्होंने 8 गेंद में एक चौके और दो छक्के के साथ 19 रन बनाये. ये धमाकेदार पारी ऐसे समय में आई जब चेन्नई पर गुजरात के बल्लेबाज हावी होते नजर आ रहे थे. इस छोटी पारी में CSK को मोमेंटम देने का काम किया और आखिर में जडेजा ने काम पूरा करते हुए अपनी टीम को चैंपियन बना दिया.

 

TRENDING NOW

सबसे ज्यादा IPL खिताब जीतने वाले खिलाड़ी

  • 6 – रोहित शर्मा
  • 6 – अंबाती रायुडू
  • 5 – हार्दिक पांड्या
  • 5 – कीरोन पोलार्ड
  • 5 – एमएस धोनी