×

CPL में खेलने वाले दूसरे भारतीय बन सकते हैं अंबाति रायुडू

अंबाति रायुडू इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खेले थे और खिताब अपने नाम किया था.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - August 11, 2023 7:12 PM IST

मुंबई। भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स से करार किया है जिससे वह कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में भाग लेने वाले देश के दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं. रायुडू इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खेले थे. ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के अनुसार रायुडू ने सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स टीम से ‘मार्की’ खिलाड़ी के तौर पर करार किया है.

आईपीएल के बाद 37 साल के खिलाड़ी के सीएसके की अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग (एमएलसी) के लिए फ्रेंचाइजी टेक्सास सुपर किंग्स से करार करने का खुलासा हुआ था. हालांकि रायुडू ने एमएलसी में भाग नहीं लेने का फैसला किया क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने घोषणा की थी कि वह खिलाड़ियों को संन्यास लेने के तुरंत बाद विदेशी लीग में हिस्सा लेने से रोकने के लिए ‘कूलिंग ऑफ पीरियड’ नीति लाने पर विचार कर रहा है.

TRENDING NOW

हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इस पर फैसला नहीं किया है. अगर रायुडू को मैच में खेलने का मौका मिलता है तो वह प्रवीण ताम्बे के बाद सीपीएल में खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जायेंगे.