×

मध्य प्रदेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच के बाद हनुमा बिहारी ने किया था पोस्ट, आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने 1महीने बाद भेजा कारण बताओ नोटिस

आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने हनुमा बिहारी को कारण बताओ नोटिस दिया है. हनुमा बिहारी के 1 महीने पहले कप्तानी छोड़ने के लिए राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोप लगने के 1 महीने बाद ही आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने नोटिस भेज दिया है. हनुमा बिहारी ने अभी तक कारण बताओ नोटिस का जवाब नही दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bhaskar Tiwari
Last Updated on - March 29, 2024 7:27 PM IST

आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने हनुमा बिहारी को कारण बताओ नोटिस दिया है. हनुमा बिहारी के 1 महीने पहले कप्तानी छोड़ने के लिए राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोप लगने के 1 महीने बाद ही आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने नोटिस भेज दिया है. हनुमा बिहारी ने अभी तक कारण बताओ नोटिस का जवाब नही दिया है. एसीए के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया की हमने उनको नोटिस भेज है लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई जवाब नही आया है. अधिकारी का कहना है की हम इस मामले ज्यादा लंम्बा नही खींचना चाहते है. हनुमा बिहारी ने पहले रणजी मैच के बाद कप्तानी छोड़ दी थी और इसके बाद टीम की कमान रिंकी भुई ने संभाली थी. आंध्र की टीम को क्वार्टर फाइनल मैच में मध्य प्रदेश के हाथों 4 रन से हार झेलनी पड़ी थी.

क्यों छोड़ी थी टीम की कप्तानी

2023 -24 के रणजी ट्रॉफी सीजन में आंध्र के कप्तान हनुमा बिहारी ने अचानक टीम की कप्तानी से छोड़ दी थी . उसके बाद टीम की कमान रिंकी भुई ने संभाली थी और हनुमा ने कप्तानी छोड़ने के बाद कहा था कि वो अपने व्यक्तिगत कारण के टीम की कप्तानी छोड़ रहे है. लेकिन टीम के क्वार्टर फाइनल मैच हारते ही हनुमा ने सबको चौंकते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा की मैं बंगाल के खिलाफ मैच में कप्तानी कर रहा था तब मैंने टीम के 17 वें खिलाड़ी पर चिल्ला दिया था. जिसके बाद उसने अपने पिता से शिकायत कर दी जोकि एक नेता थे. इसके बाद एसोसिएशन ने मुझे कप्तानी से इस्तीफा देने के लिए बोले थे जबकि मेरी कोई गलती नही थी.

TRENDING NOW

भारत के लिए टेस्ट मैच खेल चुके है बिहारी

हनुमा बिहारी भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच भी खेल चुके है. हनुमा बिहारी ने भारत के लिए 16 टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आए है . जिसमें से उनके बल्ले से 33.59 के औसत से 839 रन निकले है . बिहारी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक शतकीय पारी भी खेली थी जोकि साल 2019 में उनके बल्ले से निकली थी. सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर खेली गई उनकी पारी आज भी सबको याद है. 161 गेंदो का सामने करते हुए हनुमा ने 23 रनों की नाबाद पारी खेली थी जिसके बदौलत ही भारतीय टीम उस मैच को ड्रॉ करा पाई थी.